3.33 लाख छात्रों को अपार आईडी से मिलेगी डिजिटल पहचान Apaar Id Basic Education Department

3.33 लाख छात्रों को अपार आईडी से मिलेगी डिजिटल पहचान

कन्नौज। शिक्षा व्यवस्था को डिजिटल बनाने को लेकर केंद्र सरकार की वन नेशन, वन स्टूडेंट आईडी योजना के तहत जिले के करीब 3.33 लाख छात्र-छात्राओं की अपार आईडी बनाई जाएगी। यह 12 अंकों की यूनिक पहचान कक्षा 1 से 12 तक पढ़ने वाले हर विद्यार्थी के लिए अनिवार्य होगी, जिससे उनका शैक्षिक रिकॉर्ड एक ही प्लेटफॉर्म पर सुरक्षित रहेगा।

Apaar Id Basic Education Department
Apaar Id Basic Education Department 


जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि अपार आईडी बनाने की प्रक्रिया 31 दिसंबर तक पूरी करनी है। इसके लिए शिक्षकों को निर्देश दिए गए हैं कि वे विद्यालयों में पीटीएम बैठकों के दौरान अभिभावकों को योजना की विशेषताएं समझाएं और उसी समय सहमति पत्र प्राप्त करें।

सहमति के बाद ही विद्यार्थियों का पंजीकरण किया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत परिषदीय, राजकीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त विद्यालयों के साथ-साथ कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, सीबीएसई, आईसीएसई, मदरसा बोर्ड, समाज कल्याण व श्रम विभाग के आवासीय विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र भी शामिल होंगे। जिले के कुल 2883 विद्यालयों के विद्यार्थी इस डिजिटल पहल से लाभान्वित होंगे। बीएसए ने बताया कि अपार आईडी बनने के बाद प्रत्येक छात्र का शैक्षिक इतिहास डिजिलॉकर में सुरक्षित रहेगा। स्थानांतरण, आगे की पढ़ाई, छात्रवृत्ति, प्रवेश और कॅरियर से जुड़े कार्यों में यह आईडी आजीवन सहायक होगी। इससे छात्रों को बार-बार प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post