पंचायत चुनाव की मतदाता सूची जारी, 30 दिसंबर तक दर्ज कराएं आपत्तियां, 31 दिसंबर से 6 जनवरी तक आपत्तियों का निस्तारण, छह फरवरी को अंतिम सूची
पंचायत चुनाव की मतदाता सूची जारी, 30 दिसंबर तक दर्ज कराएं आपत्तियां, 31 दिसंबर से 6 जनवरी तक आपत्तियों का निस्तारण, छह फरवरी को अंतिम सूची
लखनऊ। पंचायत चुनाव के मद्देनजर मतदाता पुनरीक्षण-2025 सूची मंगलवार को जारी कर दी गई है। 30 दिसंबर तक आपत्तियां मांगी गई हैं। 31 दिसंबर से छह जनवरी तक आपत्तियों को निस्तारित किया जाएगा। छह फरवरी को अंतिम सूची प्रकाशित की जाएगी।
राज्य निर्वाचन आयोग को ओर से बताया गया कि नई सूची बुधवार से आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। मतदाता अपना नाम व अन्य जानकारियां वेबसाइट पर देख सकते हैं। जिस किसी को कोई आपत्ति है तो वह संबंधित दस्तावेजों के साथ आपत्ति दर्ज करवा सकता है। इसके लिए संबंधित बीएलओ, ब्लॉक या फिर एसडीएम से संपर्क किया जा सकता है।
पंचायत चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदाता पुनरीक्षण अभियान चलाया था। इसमें 1.81 करोड़ नए मतदाता जोड़े गए और 1.41 करोड़ अयोग्य मतदाताओं के नाम हटाए गए। पिछली बार की अपेक्षा इस बार कुल 40.19 लाख मतदाता बढ़े हैं।
पंचायत चुनाव की मतदाता पुनरीक्षण सूची 23 दिसम्बर को आएगी, मतदाता 30 दिसंबर तक सूची को लेकर अपनी आपत्ति दर्ज करवा सकेंगे
लखनऊ। पंचायत चुनाव के मद्देनजर मतदाता पुनरीक्षण-2025 की मतदाता सूची 23 दिसंबर मंगलवार को प्रकाशित की जाएगी। मतदाता 30 दिसंबर तक सूची को लेकर अपनी आपत्ति दर्ज करवा सकेंगे। प्रत्येक आपत्ति पर सुनवाई कर निस्तारित करने के बाद छह फरवरी को अंतिम सूची जारी की जाएगी। जिसके बाद उसमें कोई फेरबदल नहीं किया जाएगा।
राज्य निवार्चन आयोग ने बीते सप्ताह पुनरीक्षण-2025 के आंकड़े जारी किए थे। आंकड़ों के मुताबिक पुनरीक्षण के दौरान 1.81 करोड़ नए मतदाता जोड़े गए हैं। 1.41 करोड़ मतदाताओं को सूची से हटाया गया। पिछले चुनाव के आंकड़ों की अपेक्षा 40.19 लाख मतदाता बढ़े हैं। जिनके नाम हटाए गए हैं उनमें मृत, विस्थापित व डुप्लीकेट मतदाता हैं। नई सूची मंगलवार को ऑनलाइन जारी होगी।
अगर किसी को लगता है कि वह योग्य है फिर भी नाम कट गया है या कुछ अपडेट करवाना है तो आपत्ति दर्ज करवानी होगी। जिसके लिए 30 दिसंबर तक समय दिया जाएगा। वह संबंधित बीएलओ से संपर्क कर सकते हैं।
पंचायत चुनाव की मतदाता सूची छह फरवरी को आएगी, राज्य निर्वाचन आयोग ने बढ़ाई अंतिम तारीख, सूची को ठीक करने का काम मंद गति से चल रहा
लखनऊ, प्रमुख पंचायत चुनावों की मतदाता सूची तैयार करने में जिले लापरवाही बरत रहे हैं। राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से अब मतदाता सूची जारी करने की अंतिम तारीख बढ़ाकर छह फरवरी 2026 कर दी गई है। पहले 15 जनवरी 2026 को यह मतदाता सूची जारी की जानी थी। फिलहाल अब समय सीमा बढ़ा दी गई है। अभी तक डुप्लीकेट मतदाता भी सूची से नहीं हटाए गए हैं।
राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जो संशोधित कार्यक्रम जारी किया गया है उसके अनुसार अब ड्राफ्ट मतदाता सूची 23 दिसंबर को जारी होगी। पहले इसे पांचदिसंबर को जारी किया जाना था। यही नहीं मतदाता सूची पर दावे व आपत्तियों का निस्तारण 31 दिसंबर से छह जनवरी तक किया जाएगा। पहले यह कार्य 13 से 19 दिसंबर के बीच किया जाना था।
राज्य निर्वाचन आयोग के बार-बार दिशा निर्देशों के बावजूद जिलों में अधिकारी पंचायत चुनाव की मतदाता सूची से डुप्लीकेट मतदाताओं के नाम बाहर करने और डुप्लीकेट मतदाताओं के नाम सूची से बाहर करने के लिए अगस्त में ही राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से सभी जिलों को पत्र भेजा गया था, लेकिन अभी तक यह कार्य नहीं हुआ। कुल 90.76 लाख मतदाताओं के नाम दो या तीन-तीन बार होने के कारण 2.27 करोड़ डुप्लीकेट मतदाता दर्ज हैं। सूची को ठीक करने का कार्य सुस्त गति से चल रहा है। पंचायत चुनाव की मतदाता सूची में 12.43 करोड़ मतदाताओं के नाम हैं।
नए मतदाताओं के नाम जोड़ने के कार्य में ढिलाई बरत रहे हैं। अब जिलों में विधानसभा व लोकसभा चुनाव की मतदाता सूची का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) का काम चल रहा है। ऐसे में पंचायत चुनाव की मतदाता सूची के कार्य में अब और देरी हो रही है।



Post a Comment