Ticker

10/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ऑफलाइन ट्रांसफर में जिले के एडेड कालेजों को मिले 56 शिक्षक Aided School Teachers Transfer

ऑफलाइन ट्रांसफर में जिले के एडेड कालेजों को मिले 56 शिक्षक

अम्बेडकरनगर, संवाददाता। प्रदेश के विभिन्न जनपदों में स्थित एडेड माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत रहे 56 शिक्षकों का माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने जिले में एकल ऑफलाइन स्थानांतरण कर दिया है।

लंबे जद्दोजेहद के बाद निदेशालय ने बुधवार को स्थानांतरण आदेश जारी किया है। स्थानांतरण के बाद जिले के कई ऐडेड माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों की कमी की समस्या दूर हो जाएगी। इन शिक्षकों के जल्द ही जनपद में पहुंचकर कार्यभार ग्रहण करने के आसार हैं। प्रति वर्ष जून माह में एडेड माध्यमिक विद्यालयों का ऑफलाइन ट्रांसफर माध्यमिक शिक्षा निदेशालय द्वारा शासन के आदेश के क्रम में किया जाता था। इस बार जून माह में ऑफलाइन ट्रांसफर के लिए निदेशालय में पत्रावली जमा होने के बाद भी विभाग ने स्थानांतरण नहीं किया।


जबकि खुद शासन द्वारा ऑफलाइन स्थानांतरण के लिए गाइडलाइन जारी की गई थी। जिसके बाद ऑफलाइन स्थानांतरण के लिए अभ्यर्थी आंदोलित थे। कई बार शिक्षा निदेशालय का घेराव और अन्य कार्यवाही के बाद अंतिम बार शिक्षकों ने प्रदेश की माध्यमिक शिक्षा मंत्री के गृह जनपद में स्थित उनके घर पर ही धरना शुरू कर दिया था। इसके बाद उनके आश्वासन पर विभाग ने फिर से ऑफलाइन ट्रांसफर की कार्यवाही शुरू की। बुधवार की देर शाम अंतत: माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने शिक्षकों के ट्रांसफर आदेश जारी कर दिए। इस आदेश के बाद जिले को 56 शिक्षक मिले हैं जो जिले के अलग-अलग विद्यालयों से ट्रांसफर किए गए हैं। इसमें सबसे ज्यादा शिक्षक एसएन इंटर कॉलेज इन्दईपुर, जनता इंटर कालेज उतरेथू, खेमराज स्मारक इंटर कॉलेज खेमापुर, बीएन इंटर कॉलेज अकबरपुर, गांधी स्मारक इंटर कॉलेज राजेसुल्तानपुर, द्वारिका प्रसाद इंटर कालेज बेनीपुर, राम अवध जनता इंटर कॉलेज बरियावन में स्थानांतरित किए हैं। जिले में स्थानांतरित होने वाले शिक्षकों में ज्यादातर संस्कृत, हिंदी, सामाजिक विज्ञान, गृह विज्ञान और विज्ञान विषय के शामिल हैं। ऑफलाइन ट्रांसफर होने के बाद शिक्षकों ने राहत की सांस ली है। क्योंकि लंबे समय बाद उनको सफलता मिली है। माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट के जिलाध्यक्ष डॉ विजय वर्मा ने कहा कि यह संगठन की सबसे बड़ी जीत है। इसमें लगभग सभी संगठनों ने सहयोग भी किया है। वहीं स्थानांतरित होकर जिले में पहुंचने पर तमाम विद्यालयों में शिक्षकों की कमी से जुड़ी समस्या दूर हो जाएगी। ऑफलाइन स्थानांतरण के बाद जिला विद्यालय निरीक्षक निदेशालय के आदेश का सत्यापन विभागीय वेबसाइट से करेंगे। किसी भी प्रकार के संदेह की स्थिति में निदेशालय प्रयागराज से भौतिक सत्यापन कराए जाने के बाद ही संबंधित शिक्षकों को वेतन का भुगतान करेंगे।

Post a Comment

0 Comments