Ticker

10/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सीबीएसई ने परीक्षा फॉर्म में सुधार के लिए खोला पोर्टल CBSE FORM CORRECTION

सीबीएसई ने परीक्षा फॉर्म में सुधार के लिए खोला पोर्टल

CBSE BOARD FORM CORRECTION 

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को राहत दी है। परीक्षा फॉर्म में गलतियों को सुधारने के लिए करेक्शन विंडो खोल दी है। 27 अक्तूबर तक फॉर्म में दर्ज गलत विवरण को ठीक कर सकते हैं।

इसके बाद किसी भी प्रकार का संशोधन स्वीकार नहीं किया जाएगा। जिले में सीबीएसई के करीब 45 विद्यालय संचालित हो रहे हैं। सीबीएसई नोडल एन.के. तिवारी ने बताया कि सीबीएसई ने 2025-26 सत्र के लिए यह सुधार सुविधा विशेष रूप से दी है। जिससे बोर्ड परीक्षा से पहले छात्रों के डाटा में किसी तरह की त्रुटि न रह जाए। उन्होंने बताया कि अक्सर परीक्षा के समय नाम, जन्मतिथि या विषयों में गलती सामने आती है, जिसे बाद में सुधारना मुश्किल होता है।

CBSE BOARD FORM CORRECTION
CBSE BOARD FORM CORRECTION 

इस बार बोर्ड ने पहले से सुधार का मौका दिया है। विद्यार्थियों के पास 27 अक्तूबर तक सुधार करने का है मौका। विदेश में उच्च शिक्षा की इच्छा रखने वाले विद्यार्थियों के लिए अहम सुझाव दिया। बताया कि सीबीएसई ने उन छात्रों के लिए निर्देश जारी किए हैं जो आगे चलकर विदेश में पढ़ाई करने का मन बना रहे हैं। बोर्ड ने कहा है कि ऐसे विद्यार्थी नाम के साथ सरनेम अवश्य जोड़ें, क्योंकि कई देशों में बिना सरनेम वाले दस्तावेज मान्य नहीं होते। यदि किसी छात्र का पासपोर्ट पहले से बना हुआ है, तो बोर्ड के रिकॉर्ड में वही विवरण दर्ज किया जाए जो पासपोर्ट में उल्लेखित है। एक बार परीक्षा विषय तय होने के बाद उनमें बदलाव की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसलिए स्कूलों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं कि विद्यार्थी विषयों का चयन सोच-समझकर करें।

Post a Comment

0 Comments