Ticker

10/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

29334 भर्ती के शिक्षकों का चयन वेतनमान लगाया जाए Selection grade

29334 भर्ती के शिक्षकों का चयन वेतनमान लगाया जाए

मैनपुरी। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को जिलाध्यक्ष राजीव यादव के नेतृत्व में बीएसए से मुलाकात की। बीएसए को ज्ञापन सौंपकर 10 वर्ष पूर्व सीधी भर्ती के तहत नियुक्त जूनियर विद्यालयों के गणित/विज्ञान सहित सभी पात्र शिक्षकों के चयन वेतनमान लगाए जाने की मांग की।

बीएसए ने जल्द ही चयन वेतनमान लगाए जाने की प्रक्रिया जारी करने का आश्वासन दिया है। इस संबंध में बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखा है। जिलाध्यक्ष राजीव यादव ने बताया कि 29334 भर्ती के तहत नियुक्त शिक्षकों को एक ही पद पर कार्य करते हुए 10 वर्ष बीत चुके हैं।


इन सभी शिक्षकों के चयन वेतनमान सितंबर 2025 से देय हैं। उन्होंने कहा कि कार्यालय से सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को 29334 भर्ती के तहत नियुक्त शिक्षकों की पत्रावलियां जमा करने का आदेश जारी किया जाए ताकि शिक्षक ऑनलाइन आवेदन शुरू कर सकें। जिला संरक्षक सत्यवीर सिंह ने कहा कि गणित विज्ञान भर्ती में नियुक्त शिक्षकों की मानव संपदा पर फीड सर्विस बुक में भी कई त्रुटियां हैं, उन त्रुटियों का भी जल्द निराकरण कराया जाए, ताकि ऑनलाइन प्रक्रिया में कोई संकट उत्पन्न न हो। इस दौरान एमपी सिंह, प्रबल प्रताप सिंह, योगेश यादव, प्रदीप यादव, दीप कुमार राजपूत, अशोक शंखवार, सुधीर कुमार, अशोकपाल, अनुराग, अशोक कुमार, चेतन चौहान, ज्योत्स्ना, जैनपाल, विश्वेंद्र प्रताप सिंह, संजीव कुमार, आशीष कुमार, अवनीश कुमार आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments