दरोगा भर्ती के लिए आए 15.75 लाख आवेदन, लिखित परीक्षा की चार हफ्ते पहले जानकारी देगा बोर्ड
उत्तर प्रदेश में उपनिरीक्षक (दरोगा) नागरिक पुलिस एवं समकक्ष पदों पर सीधी भर्ती के लिए 15,75,760 ऑनलाइन आवेदन आए हैं। सोमवार को अभ्यर्थियों के आवेदन शुल्क जमा करने और आवेदनपत्र में दी गई जानकारियों को संशोधित करने की समय सीमा समाप्त हो गई।
उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा लिखित परीक्षा के आयोजन की तारीख से चार सप्ताह पूर्व अभ्यर्थियों को सूचना दी जाएगी।
भर्ती बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि बोर्ड की ओर से सोमवार सुबह 6 बजे तक आवेदन शुल्क भुगतान में आई तकनीकी समस्याओं के निवारण की सुविधा प्रदान की गई थी। इस सुविधा का लाभ उठाते हुए 3499 अभ्यर्थियों ने अपने आवेदन शुल्क जमा कराए हैं।
महिलाओं की भी जबरदस्त दावेदारी, 4 लाख से अधिक आए आवेदन
दरोगा और समकक्ष पदों पर भर्ती होने के लिए महिलाओं ने भी खासी रुचि दिखाई है। भर्ती के लिए 11,66,386 पुरुषों और 4,09,374 महिलाओं ने ऑनलाइन आवेदन किया है। बता दें कि बोर्ड द्वारा 4543 पदों के लिए आवेदन मांगे गए थे।
इनमें उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस के 4242, पीएसी के प्लाटून कमांडर के 135, विशेष सुरक्षा बल के प्लाटून कमांडर के 60 और बदायूं, लखनऊ, गोरखपुर में पीएसी की महिला वाहिनियों के लिए महिला प्लाटून कमांडर के 106 पद शामिल हैं। राज्य सरकार पुलिस भर्ती में महिलाओं को 20 फीसदी आरक्षण देती है।
0 Comments