फतेहपुर: शिक्षक पात्रता परीक्षा अनिवार्यता को लेकर रोष
फतेहपुर। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला इकाई की ओर से प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री को एक ज्ञापन भेजा है। इसमें शिक्षकों ने शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 में संशोधन की मांग की गई है।
भेजे ज्ञापन में जिला महामंत्री मान सिंह यादव ने कहा, शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के लागू होने से पूर्व नियुक्त शिक्षकों को शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) उत्तीर्ण करने की अनिवार्यता से मुक्त किया जाए। समय रहते सरकार ने इस मुद्दे पर निर्णय नहीं लिया तो प्रदेशभर में आंदोलन की स्थिति बन सकती है। ज्ञापन भेजने वालों में विनोद कुमार सिंह तथा कुमार पांडेय सहित अन्य का नाम शामिल है।
0 Comments