Ticker

10/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

बनेगा लेखपाल डैशबोर्ड, जाति, आय और निवास प्रमाण पत्र जल्द मिलेगा Lekhpal Dashboard

बनेगा लेखपाल डैशबोर्ड, जाति, आय और निवास प्रमाण पत्र जल्द मिलेगा

राजस्व परिषद जाति, आय और निवास प्रमाण पत्र बनवाने के साथ वरासत में नाम दर्ज कराने की प्रक्रिया को और सरल करने जा रहा है। इसके लिए लेखपाल डैशबोर्ड का निर्माण किया गया है। राजस्व परिषद के चेयरमैन अनिल कुमार गुरुवार को सरोजीनगर तहसील में इसका शुभारंभ करेंगे। भविष्य में राजस्व निरीक्षक डैशबोर्ड, “तहसीलदार डैशबोर्ड और उपजिलाधिकारी डैशबोर्ड भी बनाया जाएगा।



अध्यक्ष राजस्व परिषद अनिल कुमार ने बताया कि प्रदेश में रोजाना नागरिकों से सर्वाधिक संवाद लेखपाल से होता है। भूमि संबंधी अभिलेखों का अद्यतन, विभिन्न प्रमाणपत्रों का सत्यापन, राजस्व से संबंधित जांचें और रिपोर्ट प्रस्तुत करने जैसे अनेक उत्तरदायित्व लेखपालों के पास हैं।

 प्रदेश में करीब 22 हजार लेखपाल करते हैं। इसीलिए लेखपालों को डिजिटल माध्यम से सशक्त बनाना समय की मांग है और इसके लिए लेखपाल डैशबोर्ड का निर्माण कराया गया है। इससे लेखपाल स्तर से किए जा रहे सभी काम शत-प्रतिशत डिजिटली होगा।

Post a Comment

0 Comments