तीसरी तारीख भी बीत गई शिक्षक भर्ती का पता नहीं, माध्यमिक शिक्षा निदेशक तीन बार सभी डीआईओएएस से मांग चुके हैं रिक्त पदों का ब्योरा
शिक्षा सेवा चयन आयोग को नई भर्ती शुरू करने के लिए रिक्त पदों का विवरण मिलने का इंतजार
प्रयागराज। तीसरी तारीख भी बीत गई लेकिन अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षक भर्ती का कोई अतापता नहीं है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक तीन बार सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों (डीआईओएस) से रिक्त पदों का ब्योरा मांग चुके हैं लेकिन कई जिलों ने सूचना उपलब्ध नहीं कराई। वहीं उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग नई भर्ती शुरू करने के लिए रिक्त पदों का विवरण मिलने का इंतजार कर रहा है।
प्रदेश के अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) व प्रवक्ता (पीजीटी) के तकरीबन 30 हजार पद खाली पड़े हैं लेकिन यह संख्या अभी फाइनल नहीं है। जिला विद्यालय निरीक्षकों से पदों का विवरण मिलने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि रिक्त पदों की वास्तविक संख्या कितनी है।
इसके लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र देव तीन बार सभी डीआईओएएस से विवरण मांग चुके हैं। पहले उन्होंने पांच अगस्त तक विवरण मांगा था। इसके बाद सात अगस्त को हुई ऑनलाइन बैठक में रिक्त पदों का विवरण उपलब्ध कराने के लिए 12 अगस्त तक का समय दिया लेकिन केवल छह जिलों से ही सूचना उपलब्ध कराई जा सकी। तीसरी वार 14 अगस्त तक विवरण मांगा गया। निदेशालय के सूत्रों का कहना है कि अब भी ज्यादातर जिलों ने रिक्त पदों की सूचना उपलब्ध नहीं कराई है।
अधियाचन का प्रारूप तैयार न होने से भी फंसी भर्ती
अगर माध्यमिक शिक्षा निदेशालय रिक्त पदों का विवरण इकट्ठा कर लेता है तो भी नई भर्ती के लिए ई-अधियाचन नहीं भेज सकेगा क्योंकि ई-अधियाचन भेजने का प्रारूप भी अब तक अधूरा है। प्रारूप तैयार करने की जिम्मेदारी एनआईसी को सौंपी गई है। आयोग के सूत्रों का कहना है कि प्रारूप अभी तैयार नहीं किया जा सका है। जब तक निर्धारित प्रारूप में रिक्त पदों का अधियाचन प्राप्त नहीं हो जाता, तब तक आयोग नई भर्ती का विज्ञापन जारी नहीं कर सकता।
प्रोफेसर व निरीक्षक भर्ती के लिए इंटरव्यू अब दो व तीन को
प्रयागराज। आयुर्वेदिक महाविद्यालयों में प्रोफेसर रचना शरीर, प्रोफेसर कौमार भृत्य और राजकीय कार्यालय निरीक्षणालय प्रयागराज के तहत निरीक्षक के दो पदों पर सीधी भर्ती के लिए 20 अगस्त को प्रस्तावित इंटरव्यू उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया है। आयोग के उपसचिव डीपी पाल के अनुसार प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए इंटरव्यू अब दो व तीन सितंबर को होगा। आयोग के उपसचिव विवेक कुमार श्रीवास्तव के अनुसार निरीक्षक पद के लिए इंटरव्यू तीन सितंबर को होगा।
0 Comments