अब मोबाइल पर ही परीक्षा की हर जानकारी, UPSSSC ने लॉन्च किया एंड्रॉएड एप; पीईटी में भी होगा प्रभावी
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) की लिखित परीक्षा 06 एवं 07 सितम्बर को प्रदेश के 48 जनपदों में प्रत्येक दिन दो पालियों में आयोजित की जाएगी। इससे पहले आयोग द्वारा परीक्षा जिलों की अग्रिम सूचना 27 अगस्त को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जारी की जा चुकी है।
अभ्यर्थियों की सुविधा हेतु नई डिजिटल पहल करते हुए आयोग ने एंड्रॉएड मोबाइल एप लॉन्च किया है। आयोग ने पहली बार अभ्यर्थियों की सुगमता के लिए गूगल प्ले स्टोर पर यह एंड्रॉएड एप उपलब्ध कराया है। इस एप के माध्यम से अभ्यर्थी परीक्षा जनपद की अग्रिम सूचना, प्रवेश पत्र, परिणाम व अन्य महत्वपूर्ण सूचनाएं सीधे अपने मोबाइल पर आसानी से प्राप्त कर सकेंगे।
ईमेल पर सूचना व प्रवेश पत्र लिंक
इतना ही नहीं आयोग ने पहली बार अभ्यर्थियों के पंजीकृत ईमेल पर परीक्षा जिलों की अग्रिम सूचना भेजी है। प्रवेश पत्र जारी होने के बाद, अभ्यर्थी निम्न माध्यमों से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। -
- आयोग की आधिकारिक वेबसाइट से
- पंजीकृत ईमेल पर भेजे गये लिंक के माध्यम से
- गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध एंड्रॉएड एप के माध्यम से
आयोग के अधिकारियों का कहना है कि इसका उद्देश्य अभ्यर्थियों को तकनीकी माध्यमों और अधिक सुगम, पारदर्शी एवं त्वरित सेवाएं देना है। इस पहल से परीक्षा संबंधी प्रक्रियाओं में पारदर्शिता बढ़ेगी। अनावश्यक कठिनाइयां कम होंगी। अभ्यर्थी अपने समय व संसाधनों का प्रभावी उपयोग कर सकेंगे।
भविष्य में इस मोबाइल एप में और भी सुविधाएं जोड़ी जाएंगी, ताकि अभ्यर्थियों को एक ही मंच पर सभी आवश्यक सेवाएं उपलब्ध हो सकें। बता दें कि पीईटी में इस साल 25 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं।
0 Comments