Ticker

10/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

UPPSC BEO Recruitment 2025: ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर के 134 पदों पर होगी भर्ती, जानें कौन कर सकेगा आवेदन

UPPSC BEO Recruitment 2025: ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर के 134 पदों पर होगी भर्ती, जानें कौन कर सकेगा आवेदन

UPPSC BEO Recruitment 2025 Notification: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की ओर से ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर (BEO) पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जल्द ही जारी किया जाएगा।

सूचना के अनुसार, ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर के कुल 134 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। योग्य अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर तय समय के अंदर ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे। आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी यहां शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा सहित अन्य आवश्यक जानकारी चेक कर सकते हैं।



UPPSC BEO Notification 2025: कौन कर सकेगा आवेदन

ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 40 साल निर्धारित की गई है। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। इसके अलावा अभ्यर्थी के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से बैचलर्स डिग्री होनी चाहिए। साथ ही बीएड की डिग्री भी अनिवार्य है। योग्य अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर इन आसान स्टेप्स में ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे।

How to apply for UPPSC BEO Recruitment 2025

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • फिर ऑनलाइन एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।
  • फिर आवेदन के लिए मांगी गई जानकारी दर्ज करें।
  • सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करके सबमिट कर दें।
  • फॉर्म जमा करने के बाद एक कॉपी संभाल कर रख लें।

UPPSC BEO Exam 2025: ऐसे होगा चयन

ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों का चयन प्रीलिम्स परीक्षा और मेन्स परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। प्रीलिम्स परीक्षा में 300 अंकों के कुल 120 सवाल होंगे और इन सवालों को हल करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन जारी होने का इंतजार करें।

Post a Comment

0 Comments