School Closed: कल से इतने दिनों तक बंद रहेंगे सभी स्कूल, जिलाधिकारी ने जारी किया आदेश, प्रिंसिपल को दिए ये निर्देश
School Closed in Prayagraj
नई दिल्ली: School Closed in Prayagraj देश के कई राज्यों में इस समय बारिश का दौर जारी है। कई हिस्सों में हुई ताबड़तोड़ बारिश से नदी नाले का जल स्तर बढ़ गया है। जिससे कई जिलों में हालत बद से बदतर हो गया है।
वहीं उत्तर प्रदेश में भारी बारिश की वजह से गंगा-यमुना में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। लाखों लोगों के घर में बाढ़ का पानी घुस गया है। जिससे लोगों की जनजीवन अस्तव्यस्त हो गई है। बाढ़ का सबसे ज्यादा असर प्रयागराज में देखने को मिल रहा है। जिसकी वजह से यहां स्कूलों तक को बंद कर दिया गया है।
School Closed in Prayagraj |
School Closed in Prayagraj दरअसल, यहां भारी बारिश और बाढ़ को देखते हुए प्रशासन ने सभी बोर्ड के स्कूलों को 5 अगस्त से 7 अगस्त तक बंद करने का आदेश दिया है। जिसके बाद अगर बाढ़ की स्थिति ठीक रही तो स्कूलों को खोलने का विचार किया जाएगा। इस संबंध में प्रशासन ने एक आदेश भी जारी किया है।
जारी आदेश में जिला विद्यालय निरीक्षक पीएन सिंह ने सभी स्कूलों को भेजते हुए इसे सख्ती से पालन का निर्देश दिया है। निर्देश में कहा गया है कि भारी बारिश और बाढ़ को देखते हुए जिलाधिकारी ने प्री-प्राइमरी से कक्षा 12 तक के सभी स्कूलों को अगले तीन दिनों 5 अगस्त से 7 अगस्त तक बंद रखने का आदेश दिया है। कहा कि यह आदेश परिषदीय स्कूलों, माध्यमिक शिक्षा परिषद के स्कूलों, सीबीएसई बोर्ड, आईसीएसई बोर्ड, संस्कृत बोर्ड और अन्य बोर्डों समेत सभी निजी स्कूलों पर लागू होंगे। सभी विद्यालयों के प्रिंसिपल को कहा है कि इस आदेश का कड़ाई से पालन किया जाए।
लगातार बारिश से परेशानी बढ़ी
आपको बता दें कि शहर में शनिवार आधी रात से शुरू हुई तेज बारिश के बाद आधा शहर जलमग्न हो गया। एक तरफ गंगा किनारे मोहल्ले बाढ़ से परेशान हैं तो शहर के बाकी हिस्सों में बारिश ने मुसीबत बढ़ा दी। रविवार शाम तक जारी बारिश के चलते साप्ताहिक अवकाश के दिन जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया और कई मोहल्लों को जलभराव से राहत नहीं मिली।
0 Comments