PFMS के माध्यम से भुगतान हेतु प्राप्त विभिन्न मद के कंपोनेंट कोड एवं धनराशि की लिमिट

PFMS के माध्यम से भुगतान हेतु प्राप्त विभिन्न मद के कंपोनेंट कोड एवं धनराशि की लिमिट

 `प्रयोग में लाने से पहले एक बार मद, कंपोनेंट कोड और धनराशि को स्वयं भी भलीभांति परीक्षण कर लें।`




1–कंपोजिट ग्रांट कोड–

F.01.18

धनराशि की लिमिट–छात्र संख्या के अनुसार

2–माता उन्मुखीकरण कोड–F.01.22.02


धनराशि की लिमिट–1000/–

3–आत्मरक्षा प्रशिक्षण कोड–F.01.26

धनराशि की लिमिट–400

4–हाउस होल्ड सर्वे पंजिका कोड–F.01.08.01

धनराशि की लिमिट–223/–

5–वार्षिकोत्सव कोड–F.01.09.01

धनराशि की लिमिट–695/-

6–PTM कोड–F.01.09.01

धनराशि की लिमिट–500/–

7–IED TLM कोड–F.01.28.09

धनराशि की लिमिट–1000/–

8–TLM UPS कोड–F.01.17.01.03

धनराशि की लिमिट–सत्र–2021–22 की छात्र संख्या के अनुसार 15/–प्रति छात्र

9–TLM शिक्षक संकुल कोड–F.01.23.02.01

धनराशि की लिमिट–3000/–

(धनराशि प्रेषण की कार्यवाही गतिमान)

10–स्पोर्ट ग्रांट कोड–F.01.29

धनराशि की लिमिट–5000/–(प्रा वि) एवं 10000/–(उच्च प्रा वि)

(धनराशि प्रेषण की कार्यवाही गतिमान)

11–आऊट ऑफ स्कूल TLM कोड–F.01.08.01

धनराशि की लिमिट–535/–प्रति छात्र

12–लर्निंग कॉर्नर आंगनवाड़ी कोड–F.01.22.01

धनराशि की लिमिट–8110/–

13–शिक्षक संकुल मीटिंग ग्रांट कोड–F.01.23.02.02

धनराशि की लिमिट–2250/–

(धनराशि प्रेषण की कार्यवाही गतिमान)

14–बच्चों हेतु TLM ग्रांट कोड–F.01.11.02

धनराशि की लिमिट–20/–प्रति छात्र(प्रा वि) एवं 15/–प्रति छात्र(उ प्रा वि)

(धनराशि प्रेषण की कार्यवाही गतिमान)

Post a Comment

Previous Post Next Post