सरकारी स्कूलों में चलेंगी वर्चुअल कक्षाएं, IIT द्वारा विकसित SATHEE App के जरिये संचालित होंगी कक्षाएं, आइआइटी और एम्स के विशेषज्ञ लेंगे क्लास
कानपुर : सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 11वीं 12वीं के विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने में मुश्किलें नहीं आएंगी। जेईई, नीट, बैंक, सीयूईटी और बैंकिंग सहित अन्य क्षेत्रों के लिए परीक्षा की तैयारी के लिए आइआइटी और एम्स के विशेषज्ञों से अपने सवालों का जवाब पा सकेंगे। आइआइटी द्वारा विकसित सेल्फ असेसमेंट टेस्ट एंड हेल्प फार एंट्रेंस एग्जाम्स (साथी) एप में अब लाइव कक्षाएं चलाने की तैयारी चल रही है।
प्रोजेक्ट ट्रायल के तौर पर फिलहाल केंद्र शासित प्रदेश दमन और दीव के अलावा अब पंजाब और पुडुचेरी के सरकारी स्कूलों में भी लाइव कक्षाएं चल रही हैं। जल्द ही इसे पूरे देश में लागू करने की प्रक्रिया चल रही है। साथी एप पर कोई भी छात्र निश्शुल्क पंजीयन करा सकता है।
शिक्षा मंत्रालय की पहल पर ये कक्षाएं स्मार्ट क्लास रूम के माध्यम से संचालित की जाएगी। छात्रों को लाइव व रिकार्डेड लेक्चर, माक टेस्ट, व्यक्तिगत लर्निंग टूल्स और बहुभाषी कंटेंट का उपयोग करने को मिल रहा है।
0 Comments