Ticker

10/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पीएमश्री विद्यालयों के छात्रों को पढ़ाएंगे IIT के शिक्षक, माध्यमिक शिक्षा विभाग की नई पहल, चलेगी ऑनलाइन क्लास PM SHREE SCHOOL

पीएमश्री विद्यालयों के छात्रों को पढ़ाएंगे IIT के शिक्षक, माध्यमिक शिक्षा विभाग की नई पहल, चलेगी ऑनलाइन क्लास

PM SHREE SCHOOL


लखनऊ। प्रदेश के पीएमश्री विद्यालयों के छात्रों को अब आईआईटी के शिक्षक व शोधार्थी अत्याधुनिक क्षेत्र में दक्ष बनाएंगे। समग्र शिक्षा के तहत इसकी आईटीआई कानपुर के साथ शुरुआत होगी। इसमें विशेषज्ञ छात्रों की ऑनलाइन क्लास लेंगे। यह क्लास इंटरैक्टिव (परस्पर संवादात्मक) होगी। छात्र विशेषज्ञों से सवाल भी पूछ सकेंगे। माध्यमिक शिक्षा विभाग की छात्रों के लिए यह नई पहल है।

PM SHREE SCHOOL
PM SHREE SCHOOL


आईआईटी कानपुर के कुछ शिक्षकों ने ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को गणित, फिजिक्स व केमेस्ट्री में पारंगत बनाने के लिए पिछले दिनों रंजीत सिंह रोजी शिक्षा केंद्र की शुरुआत की थी। इसमें विभिन्न माध्यमों से बच्चों को जोड़कर ऑनलाइन क्लास चलाई थी। इसका पायलट प्रोजेक्ट श्रीराम जानकी इंटर कॉलेज बिठूर कानपुर में चलाया गया। इससे बोर्ड परिणाम में काफी सुधार हुआ। ऑनलाइन रूरल एजुकेशन इनीसिएटिव (ओरी) के तहत कुछ प्रदेशों में भी यह प्रयोग हुआ है।

अब समग्र शिक्षा के तहत प्रदेश के सभी 145 पीएमश्री विद्यालयों में इसे लागू करने की तैयारी है। इसमें न सिर्फ छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाया जाएगा, बल्कि इसका वीडियो यूट्यूब पर भी अपलोड किया जाएगा। इसके लिए तकनीकी सहयोग भी दिया जाएगा। इसमें साइंस किट के माध्यम से छात्रों को प्रैक्टिकल जानकारी देंगे। ओरी में आईआईटी के वर्तमान शिक्षकों के साथ शोधार्थी व मास्टर डिग्री के छात्र भी कक्षाएं लेंगे। अब तक इस प्लेटफार्म से 50 से ज्यादा शिक्षक व शोधार्थी जुड़ चुके हैं।


कर सकेंगे सवाल-जवाब

हर एक प्रमुख चैप्टर को काफी विस्तार से अलग से जानकारी देगा। इसमें लगे क्यूआर कोड को स्कैन करके वीडियो व प्रिंट माध्यम से छात्र आसानी से पाठ को समझ सकेंगे। सामान्य क्लास की तरह छात्र सवाल जवाब कर सकेंगे।

Post a Comment

0 Comments