CM योगी का रक्षाबंधन से पहले बहनों को तोहफा, फ्री बस यात्रा को लेकर बड़ा ऐलान
Free Bus Ride In Uttar Pradesh On Raksha Bandhan: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रक्षाबंधन से पहले एक बड़ा ऐलान किया है। तीन दिन के लिए यूपी रोडवेज की बसें फ्री रहने वाली हैं।
यह सुविधा 8 अगस्त को सुबह 6 बजे शुरू होगी और 10 अगस्त की रात 12 बजे तक लागू रहने वालवी है। यूपीएसआरटीसी (उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम) और नगरीय बस सेवा की जितनी भी बसें होती हैं, उन सभी में महिलाओं को फ्री ट्रैवल का मौका मिलेगा।
सीएम योगी क्या-क्या ऐलान किए?
असल में सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास पर एक अहम बैठक की थी। उसी बैठक में यह फैसला लिया गया। वैसे यह कोई पहली बार नहीं है जब सीएम योगी ने महिलाओं के लिए फ्री बस ट्रैवल का ऐलान किया हो, त्योहारों के वक्त ऐसी घोषणाएं होती रहती हैं। पिछले साल भी रक्षाबंधन के वक्त महिलाओं को यह सुविधा मिली थी। अब फिर इस साल तीन दिनों के लिए फ्रीस बस सेवा का ऐलान हुआ है।
जनमाष्टमी को लेकर भी निर्देश
वैसे जिस बैठक में फ्रीस बस सेवा का ऐलान हुआ है, उसी मीटिंग में आगामी त्योहारों की तैयारी, कानून व्यवस्था, ‘हर घर तिरंगा’ अभियान, ड्रोन संचालन और बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यों की भी चर्चा की गई है, सभी मुद्दों पर विस्तृत चर्चा देखने को मिली है। इसके अलावा मंदिरों में क्योंकि इस समय भारी भीड़ आ रही है, ऐसे में वहां सही व्यवस्था बनी रहे, इसे लेकर सीएम योगी ने अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए हैं।
यूपी में अधिकारी बनाम सांसद-विधायक
उनकी तरफ से जनमाष्टमी को लेकर भी कहा गया है कि स्वच्छता, सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण के नियमों का सख्ती से पालन करवाया जाए। वैसे इससे पहले सीएम योगी ने झांसी, चित्रकूट जैसे डिविजनों की भी एक अहम बैठक की थी। उस बैठक में अधिकारी और जनप्रतिनिधियों के बीच में कैसे आपसी तालमेल बनाया जाए, इस पर चर्चा हुई। यह बैठक भी उनको इसलिए करनी पड़ी क्योंकि लगातार शिकायतें आ रही थीं कि सांसद और विधायक अपने क्षेत्र के अधिकारियों से खुश नहीं थे। आरोप था कि काम करवाने के लिए कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा था।
0 Comments