CBSE Important Update: सीबीएसई का नोटिस, 2026 बोर्ड परीक्षा के लिए 30 सितंबर तक छात्रों की लिस्ट भेजें स्कूल
CBSE Important Update: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने 2025-26 सत्र की 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर स्कूलों के लिए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए हैं.
बोर्ड ने सभी स्कूलों को लिस्ट ऑफ कैंडिडेट्स (LOC) जमा करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2025 निर्धारित की है. यह प्रक्रिया छात्रों के एडमिट कार्ड, परीक्षा रिकॉर्ड और सर्टिफिकेट जारी करने से सीधे जुड़ी है. यहां आप CBSE Important Update देखें और जानें सीबीएसई के एग्जाम के बारे में.
CBSE Important Update: कब तक जमा करनी है लिस्ट?
CBSE के अनुसार, भारत में डिजिटल पेमेंट के जरिए LOC और फीस जमा करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2025 है. लेट फीस के साथ यह सुविधा 3 अक्टूबर से 11 अक्टूबर 2025 तक मिलेगी. वहीं, चैलान के जरिए भुगतान करने वाले स्कूलों के लिए अलग-अलग डेडलाइन तय की गई हैं. बोर्ड ने साफ कहा है कि किसी भी हाल में निर्धारित समय सीमा के बाद एक्सटेंशन नहीं मिलेगा.
CBSE Important Update: क्या है जरूरी जानकारी?
- स्कूलों को छात्र का नाम, माता-पिता का नाम, जन्मतिथि और विषयों की जानकारी सही तरीके से भरनी होगी.
- APAAR ID भारतीय स्कूलों के लिए अनिवार्य कर दी गई है.
- CWSN (Children With Special Needs) छात्रों के लिए अलग पोर्टल उपलब्ध है और उनकी जानकारी समय पर भरनी होगी.
- एक बार डेटा अपलोड होने के बाद किसी भी गलती को सुधारने की सुविधा सीमित समय के लिए ही मिलेगी.
CBSE Important Update: CBSE की नई नीतियां
- दो बोर्ड परीक्षा नीति (Class 10): 2025-26 से 10वीं के छात्रों को फरवरी में पहली बोर्ड परीक्षा और मई में दूसरी बोर्ड परीक्षा देनी होगी.
- रिकॉर्ड वेरिफिकेशन: सभी विवरण एडमिशन रजिस्टर से मिलान करके ही अपलोड किए जाएं.
- डिजिटल सबमिशन: फोटो अपलोड, फीस पेमेंट और हेड ऑफ स्कूल द्वारा फाइनल ऑथराइजेशन ऑनलाइन ही होगा.
CBSE Important UpdateDownload
CBSE Important Update: क्या होगा गलती होने पर?
बोर्ड ने चेतावनी दी है कि LOC सबमिशन में देरी या गलत जानकारी देने पर गंभीर परिणाम हो सकते हैं. इसमें छात्रों का परीक्षा से वंचित होना या परिणाम रोक दिया जाना शामिल है.
0 Comments