Ticker

10/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

टीजीटी-पीजीटी भर्ती: विद्यालयों में भर्ती प्रक्रिया शुरू लेकिन अशासकीय स्कूलों में अता-पता नहीं Aided school teachers Vacancy

टीजीटी-पीजीटी भर्ती: विद्यालयों में भर्ती प्रक्रिया शुरू लेकिन अशासकीय स्कूलों में अता-पता नहीं

Aided school teachers Vacancy

प्रयागराज। प्रदेश के राजकीय विद्यालयों में शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं, लेकिन अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षक भर्ती का कोई अता-पता नहीं। संबंधित विभाग अब तक रिक्त पदों का विवरण ही जुटा रहे हैं।


माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को पत्र जारी पांच अगस्त तक रिक्त पदों का विवरण मांगा था। इसमें मार्च-2026 तक की संभावित रिक्तियों को भी शामिल करने को कहा था।

यह मियाद अब पूरी हो चुकी है और उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग को माध्यमिक शिक्षा निदेशालय से रिक्त पदों का विवरण मिलने का इंतजार है। प्रदेश के अशासकीय विद्यालयों में प्रशिक्षक स्नातक शिक्षक (टीजीटी) व प्रवक्ता (पीजीटी) के तकरीबन 30 हजार पद खाली हैं, लेकिन पदों की सही संख्या तभी स्पष्ट होगी जब माध्यमिक शिक्षा निदेशालय रिक्त पदों का विवरण आयोग को भेजेगा।

बुधवार तक आयोग को कोई

विवरण नहीं मिला है। दूसरी ओर राजकीय विद्यालयों में एलटी ग्रेड शिक्षक के 7466 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। 28 अगस्त आवेदन की अंतिम तिथि है। यह भर्ती पहली बार प्रारंभिक व मुख्य परीक्षा के माध्यम से की जाएगी। इसके साथ ही आयोग इसी माह प्रवक्ता के तकरीबन 1500 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी करने जा रहा है।

आयु सीमा में छूट के लिए उच्च शिक्षा मंत्री से मिलेंगे अभ्यर्थी

राजकीय विद्यालयों में एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती व प्रवक्ता भर्ती में शामिल होने के लिए निर्धारित आयु सीमा में राहत देने की मांग को लेकर प्रतियोगी छात्र प्रतिनिधिमंडल के सदस्य उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय से मिलेंगे। प्रतिनिधिमंडल के शीतला प्रसाद ओझा ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह 10 बजे उच्च शिक्षा मंत्री के लखनऊ स्थित आवास पर अभ्यर्थी जुटेंगे और ज्ञापन देंगे।

Post a Comment

0 Comments