Ticker

10/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

एडेड माध्यमिक विद्यालयों में अगले साल होंगे सिर्फ ऑनलाइन तबादले, शासनादेश व विस्तृत दिशा निर्देश जारी, वरीयता व मानक भी निर्धारित Aided Madhyamik school transfer

एडेड माध्यमिक विद्यालयों में अगले साल होंगे सिर्फ ऑनलाइन तबादले, शासनादेश व विस्तृत दिशा निर्देश जारी, वरीयता व मानक भी निर्धारित

Aided Madhyamik school transfer

लखनऊ। प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) माध्यमिक विद्यालयों के इस साल फंसे ऑफलाइन तबादलों के बीच शासन ने अगले साल 2026-27 में सिर्फ ऑनलाइन तबादला करने का निर्णय लिया है। शासन ने इसके लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी करने के साथ ही आवश्यक मानक व वरीयता भी तय कर दी है।

Aided Madhyamik school transfer ऐडड माध्यमिक स्कूल शिक्षक स्थानांतरण
ऐडड माध्यमिक स्कूल शिक्षक स्थानांतरण

माध्यमिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार की ओर से

जारी शासनादेश में कहा गया है कि सत्र 2026-27 में एडेड हाईस्कूल व इंटर कॉलेजों में शिक्षकों व प्रधानाध्यापकों का तबादला ऑनलाइन किया जाएगा। इसके लिए शिक्षक वांछित जिले के विद्यालय में ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इन विद्यालयों में खाली पदों का ब्योरा वेबसाइट पर दिया जाएगा।

उन्होंने कहा है कि शिक्षक वरीयता क्रम में पांच खाली स्थान वाले विद्यालयों का चयन कर सकेंगे। तबादले के लिए जिन शिक्षकों के पति-पत्नी सेना या अर्द्धसैनिक बल में

हैं, नक्सल प्रभावित क्षेत्र में तैनात हैं, कैंसर आदि गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं, पति-पत्नी सरकारी नौकरी में हैं और अलग-अलग जिले में तैनात हैं, जिनकी आयु 31 मार्च को 58 साल पूरी हो चुकी है, उनको वरीयता दी जाएगी। एक से अधिक आवेदकों का गुणांक समान होने पर अधिकतम आयु वाले को वरीयता दी जाएगी।

महानिदेशक स्कूल शिक्षा को दिए निर्देश में अपर मुख्य सचिव ने यह भी कहा है कि किसी भी संस्था में कार्यरत शिक्षकों का 20 फीसदी की सीमा तक ही तबादला किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments