Ticker

10/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

दूसरे विद्यालय के विद्यार्थी के नामांकन पर ही अपलोड करना होगा टीसी ADMISSION UP BOARD

दूसरे विद्यालय के विद्यार्थी के नामांकन पर ही अपलोड करना होगा टीसी

प्रयागराज : यूपी बोर्ड ने कक्षा नौ व 11 में छात्र-छात्राओं के पंजीकरण के समय स्थानांतरण प्रमाणपत्र (टीसी) को वेबसाइट पर अपलोड करने के नियम में कुछ ढील दी है। उसी विद्यालय में कक्षा नौ व 11 में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों का टीसी उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट upmsp.edu.in पर अपलोड करने की अनिवार्यता हटा ली गई है। इसके अलावा दूसरे विद्यालय में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं का ही टीसी पंजीकरण के समय वेबसाइट पर अपलोड करना अनिवार्य रहेगा।



यूपी बोर्ड ने कक्षा नौ व 11 में प्रवेश लेने वाले सभी छात्र-छात्राओं का टीसी पंजीकरण के समय वेबसाइट पर अपलोड किया जाना अनिवार्य किया था। इसके विरोध में कई विद्यालयों के प्रधानाचार्यों ने यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह से मिलकर ज्ञापन देकर आपत्ति जताई थी। कहा था कि छात्र-छात्राओं के टीसी अपलोड करने के लिए साइबर कैफे जाना पड़ता है। इसके लिए धन भी व्यय करना पड़ता है।

Post a Comment

0 Comments