Ticker

10/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

इस उम्र के बाद नहीं अपडेट कराया बच्चे का आधार कार्ड तो हो जाएगा डिएक्टिवेट, क्या इस नियम के बारे में जानते हैं आप? Aadhar Card Updates

इस उम्र के बाद नहीं अपडेट कराया बच्चे का आधार कार्ड तो हो जाएगा डिएक्टिवेट, क्या इस नियम के बारे में जानते हैं आप?

 आधार कार्ड महज एक पहचान पत्र ही नहीं है. बल्कि कई सरकारी योजनाओं और सेवाओं से जुड़ने के लिए ज़रूरी भी है. बच्चों के लिए भी यह उतना ही अहम है जितना बड़ों के लिए. लेकिन कई लोग एक अहम अपडेट प्रक्रिया को नज़रअंदाज़ कर देते हैं.

जिसका असर बच्चे के आधार पर सीधा पड़ सकता है.

आपको बता दें UIDAI समय-समय पर आधार से जुड़ी जानकारी अपडेट करने का निर्देश देता है. बच्चों के मामले में, उनकी उम्र और फोटो बदलने के कारण अपडेट अनिवार्य होता है. अगर यह प्रक्रिया समय पर पूरी नहीं होती. तो आगे चलकर कई सेवाओं का लाभ लेने में दिक्कत आ सकती है.

आधार में नाम, पता और फोटो के साथ-साथ बायोमेट्रिक जानकारी भी दर्ज रहती है. छोटे बच्चों के लिए शुरुआती रजिस्ट्रेशन के वक्त बायोमेट्रिक्स नहीं लिए जाते. यही वजह है कि जैसे-जैसे बच्चा बड़ा होता है. UIDAI ने एक उम्र के बाद यह डेटा अपडेट करने की नियम बनाया है.

UIDAI के नियमों के मुताबिक अगर किसी बच्चे का आधार कार्ड 5 साल से कम की उम्र में बना है. तो उसके 5 साल के होने पर उसमें फोटो और बायोमेट्रिक डिटेल अपडेट करनी होती है. और इसके बाद जब वह 15 साल का हो जाता है तो दोबारा से यही डिटेल अपडेट करवानी होती है.

अगर किसी बच्चे का आधार निर्धारित समय से अपडेट नहीं कराया गया. तो उसका आधार अस्थायी रूप से इनएक्टिव किया जा सकता है. यानी फिर उसका इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा जब तक कि उसे अपडेट नहीं किया जाता.

अपडेट की प्रक्रिया भी काफी आसान है. आपको अपने नज़दीकी आधार सेवा केंद्र पर बच्चे को लेकर जाना होता है. जहां उसका बायोमेट्रिक डेटा, फोटो और अन्य जरूरी डिटेल्स दोबारा दर्ज की जाती हैं. बता दें इसके लिए कोई फीस नहीं ली जाती.

Post a Comment

0 Comments