उत्तर प्रदेश में 5378 शिक्षकों का तबादला, अटल विद्यालयों में होगी 300 युवा शिक्षकों की भर्ती
उत्तर प्रदेश में परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों को सरकार ने रक्षा बंधन पर बड़ा तोहफा दिया है. जिसमें 5378 शिक्षकों का तबादला किया गया है, जबकि जिन विद्यालयों का विलय निरस्त हुआ है वे शिक्षक अपनी मूल तैनाती पर ही कार्यरत रहेंगे.
बता दें कि परिषदीय विद्यालयों में तबादला प्रक्रिया 23 जुलाई से शुरू हुई थी. प्रदेश भर में 10,827 विद्यालयों में विलय के बाद सरप्लस शिक्षकों का तबादला शुरू हुआ था. तकनीकी दिक्कतों को देखते हुए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई गई और परिषद ने यह भी स्पष्ट किया कि विलय वाले विद्यालयों के शिक्षक भी तबादले के लिए आवेदन कर सकते हैं.
16 अगस्त तक जॉइन करना अनिवार्य
बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव सुरेंद्र तिवारी ने बताया कि शुक्रवार देर शाम 5378 शिक्षकों की तबादला सूची जारी की गई और इसे वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है. सभी बीएसए को निर्देश दिए गए हैं कि तबादला पाए शिक्षक 16 अगस्त तक अपने नए विद्यालय में कार्यभार ग्रहण करें, ताकि पठन-पाठन की प्रक्रिया व्यवस्थित ढंग से चल सके.
इसके अलावा विलय निरस्त होने वाले विद्यालयों के शिक्षकों को तबादला सूची में शामिल नहीं किया गया है और वे अपनी मूल जगह पर कार्यरत रहेंगे.
अटल आवासीय विद्यालयों में 300 युवा शिक्षकों की भर्ती
उधर कोविड-19 में अपने माता-पिता को खोने वाले और श्रमिक परिवारों के बच्चों के लिए बनाए गए अटल आवासीय विद्यालयों में जल्द ही 300 युवा शिक्षकों की भर्ती की जाएगी.
फ़िलहाल अभी इन विद्यालयों में नवोदय विद्यालय, केंद्रीय विद्यालय और सैनिक स्कूल के रिटायर्ड शिक्षक पढ़ा रहे हैं. बता दें कि पहली बार अटल विद्यालयों के 600 छात्र-छात्राएं CBSE बोर्ड से 10वीं की परीक्षा देंगे. सरकार इन विद्यालयों में पढ़ने वाले प्रत्येक बच्चे पर सालाना 1.5 लाख रुपये खर्च कर रही है.
मार्च 2026 तक होगी नई भर्ती
प्रमुख सचिव श्रम एवं सेवायोजन डॉ एम.के.एस सुन्दरम ने बताया कि अटल आवासीय विद्यालयों के लिए 300 से अधिक युवा शिक्षकों की भर्ती उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग भर्ती की जाएगी. भर्ती के लिए नियमावली आयोग को भेजी जाएगी इसे जल्द पूरा करने की तैयारी है.
हर मंडल पर एक अटल आवासीय विद्यालय है
वर्तमान में प्रदेश के सभी 18 मंडलों में अटल आवासीय विद्यालय संचाली है. इनमे 1000 बच्चों के पढ़ने और रहने की व्यवस्था है. इनमें 500 छात्र और 500 छात्राओं का अनुपात है. इसी आधार पर हर विद्यालय में 28 शिक्षकों के पद सृजित किए गए हैं. इसी अनुपात में 300 शिक्षकों की भर्ती अगले साल मार्च तक की जाएगी.
Author : एबीपी यूपी डेस्क
0 Comments