Ticker

10/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

तीन सप्ताह बाद 44 एआरपी का हुआ पदस्थापन ARP VACANCY

तीन सप्ताह बाद 44 एआरपी का हुआ पदस्थापन

प्रयागराज। परिषदीय स्कूलों में सपोर्टिव सुपरविजन के लिए चयनित 44 एकेडमिक रिसोर्स पर्सन (एआरपी) का पदस्थापन तीन सप्ताह बाद कर दिया गया है। 26 अगस्त को जारी पदस्थापन पत्र में बीएसए देवब्रत सिंह ने सभी एआरपी को दो दिन के अंदर कार्यभार ग्रहण करने के आदेश दिए हैं।


चयनित एआरपी से सात अगस्त को विकास भवन में विकास खंड का विकल्प लिया गया था। एआरपी चयन के लिए आयोजित पहले चरण की परीक्षा में 90 शिक्षकों में से 65 शामिल हुए थे। इनमें से 16 फेल हो गए और 49 दूसरे चरण की परीक्षा के लिए सफल हुए थे। दूसरे चरण की परीक्षा में भी पांच शिक्षक फेल हो गए थे और 44 का अंतिम रूप से चयन हुआ था।

इनमें से सामाजिक विषय के सर्वाधिक 18, हिन्दी के 12, गणित नौ, विज्ञान चार और अंग्रेजी में मात्र एक शिक्षक का चयन हुआ है। गौरतलब है कि सरकार ने इस साल एआरपी और एसआरजी के मोबिलिटी/वाहन भत्ते की दरों में वृद्धि कर दी गई है। एआरपी और एसआरजी को 2500 रुपये प्रतिमाह के स्थान पर 4500 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे। डायट मेंटर का वाहन भत्ता एक हजार से बढ़ाकर दो हजार कर दिया गया है।

Post a Comment

0 Comments