Ticker

10/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

42 प्राइमरी स्कूल को बाल वाटिका में तब्दील Baal Vatika

42 प्राइमरी स्कूल को बाल वाटिका में तब्दील

 लखनऊ,  । नगर और ग्रामीण क्षेत्र में विलय किये गए 42 प्राइमरी स्कूलों को बाल वाटिका में तब्दील कर दिया गया है। इनमें स्वतंत्रता दिवस पर शुक्रवार को झण्डारोहण होगा। साथ ही विशेष उत्सव मनाया जाएगा। बाल विकास पुष्टाहार विभाग की ओर से नृत्य, गायन, नाटक और चित्रकला आदि विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। आंगनबाड़ी केन्द्रों के तीन से छह वर्ष के बच्चे और अभिभावक शामिल होंगे। बीएसए ने सभी खण्ड शिक्षाधिकारियों को इस सम्बंध में निर्देश जारी किये हैं।


बीएसए राम प्रवेश ने बताया कि 50 से कम छात्र संख्या वाले विलय किये गए 42 प्राइमरी स्कूलों में बाल वाटिका का संचालन किया जाएगा। स्कूल परिसर और बाल वाटिका कक्षाओं में सजावट, लर्निंग कॉनर, स्टेशनरी, फोम मैट आदि की व्यवस्था करायी जाएगी। प्रधानाध्यापक और शिक्षक स्कूल को फूल पत्तियों, गुब्बारा व रंगोली आदि से सजाएंगे। बीईओ, बाल विकास परियोजना अधिकारी और शिक्षक उत्सव के तहत आयोजित कार्यक्रमों को सोशल मीडिया पर अपलोड करेंगे।

ल विकास एवं पुष्टाहार विभाग को हस्तांतरित किये गए भवनों पर पेंटिंग से बाल वाटिका के नाम, आंगनबाड़ी कार्यकत्री और सहायिका नाम व मोबाइल नम्बर मुख्य गेट और दीवारों पर दर्ज करेंगे। बीएसए ने बताया कि विलय किये गए 166 सभी प्राइमरी स्कूलों में पूर्व में तैनात प्रधानाध्यापक और शिक्षक शामिल होकर झण्डारोहण करेंगे।

Post a Comment

0 Comments