माध्यमिक शिक्षकों का प्रदेशव्यापी प्रदर्शन कल, मुख्यमंत्री योगी को भेजेंगे 31 सूत्रीय ज्ञापन
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के बैनर तले बुधवार को माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षक पूरे प्रदेश में प्रदर्शन करेंगे। ये प्रदर्शन सभी जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालयों में होगा। धरना-प्रदर्शन की समाप्ति के बाद डीआईओएस व संयुक्त शिक्षा निदेशक के माध्यम से सीएम को संबोधित 31 सूत्री ज्ञापन भेजा जाएगा।
संघ के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. आरपी मिश्रा ने बताया कि लखनऊ में सिटीजन चार्टर लागू करने और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने की मांग को लेकर शिक्षक दूसरा ज्ञापन डीआईओएस को सौंपेंगे।
सीएम को भेजे जाने वाले 31 सूत्री ज्ञापन में पुरानी पेंशन की बहाली, तदर्थ शिक्षकों का विनियमितीकरण, ऑफलाइन स्थानांतरण किए जाने, वित्तविहीन विद्यालयों मे कार्यरत शिक्षकों को समान कार्य के लिए समान वेतन दिलाने जैसी मांगें शामिल होंगी।
0 Comments