नवोदय में आवेदन की अंतिम तिथि अब 27 अगस्त तक बढ़ी, ऐसे करें आवेदन
JNVST Class 6 Admission 2025
JNVST Class 6 Admission 2025: जवाहर नवोदय विद्यालय (JNV) में कक्षा 6 में प्रवेश का सपना देख रहे छात्रों के लिए राहत की खबर है. नवोदय विद्यालय समिति (NVS) ने जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा (JNVST) 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख एक बार फिर बढ़ा दी है. अब छात्र 27 अगस्त 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट cbseitms.rcil.gov.in/nvs पर जाएं. यहां JNVST Class 6 Admission 2025 की डिटेल देखें.
नवोदय में आवेदन की अंतिम तिथि अब 13 अगस्त, ऐसे करें आवेदन
30 जुलाई 2025
जवाहर नवोदय विद्यालय में सत्र 2026-27 के लिए कक्षा 6 में प्रवेश परीक्षा के आवेदन शुरू है। आवेदन की अंतिम तिथि अब 29 जुलाई से बढ़ाकर 13 अगस्त की गई है। आवेदन केवल ऑनलाइन ही किया जा सकता है।
आवेदन की तिथि 15 दिन बढ़ाई गई है। प्रवेश परीक्षा 13 दिसंबर को आयोजित होगी। प्रवेश परीक्षा में ऑनलाइन आवेदन करने वाले छात्र वर्तमान में कक्षा 5 में अध्ययनरत हो, उनकी जन्मतिथि 1 मई 2014 और 31 जुलाई 2016 के मध्य होनी चाहिए।
0 Comments