इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट परीक्षा में भी पास नहीं हो पाए 2158 परीक्षार्थी, यूपी बोर्ड ने जारी किया परिणाम
राज्य ब्यूरो, प्रयागराज। हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 का परिणाम घोषित किए जाने के बाद यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल इंप्रूवमेंट/कंपार्टमेंट व इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट परीक्षा का परिणाम बुधवार को जारी कर दिया गया।
हाईस्कूल परीक्षा में सम्मिलित हुए सभी परीक्षार्थी सफल घोषित किए गए हैं, जबकि इंटरमीडिएट में कंपार्टमेंट परीक्षा देने के बावजूद 2158 परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण ही रह गए।
परीक्षा परिणाम उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट upmsp.edu.in पर जारी किया गया है। यह परीक्षा 26 जुलाई को प्रदेश भर में 91 केंद्रों पर दो पालियों में कराई गई थी। बोर्ड सचिव भगवती सिंह के अनुसार, हाईस्कूल कंपार्टमेंट/इंप्रूवमेंट परीक्षा में पंजीकृत 20,768 छात्राओं में से 19,145 ने परीक्षा दी थी।
इसमें बालकों की संख्या 14,685 तथा बालिकाओं की संख्या 4,460 थी। सभी छात्र-छात्राएं सफल घोषित हुए हैं। इसके अलावा इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए कुल 25,623 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया था, लेकिन परीक्षा में 24,698 सम्मिलित हुए थे।
इसमें 11,966 बालक तथा 12,732 बालिकाएं थीं। घोषित किए गए परिणाम में 10,899 बालक तथा 11,641 बालिकाएं उत्तीर्ण हुए हैं। इस तरह बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 91.08 तथा बालिकाओं का 91.43 है। दोनों को मिलाकर उत्तीर्ण प्रतिशत 91.26 है।
इन छात्र-छात्राओं को नए अंकपत्र/प्रमाणपत्र विद्यालयों के माध्यम से उपलब्ध कराए जाएंगे। इंप्रूवमेंट/कंपार्टमेंट परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हाईस्कूल के छात्र-छात्राएं कक्षा 11 में 20 अगस्त तक पंजीकरण करा सकेंगे। इस संबंध में कार्यक्रम बोर्ड सचिव की ओर से पूर्व में ही जारी किया जा चुका है।
0 Comments