Ticker

10/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

यूपी के 1.32 लाख परिषदीय स्कूलों में 1.48 करोड़ बच्चों ने दी झंडे को सलामी Independence day on school

यूपी के 1.32 लाख परिषदीय स्कूलों में 1.48 करोड़ बच्चों ने दी झंडे को सलामी

प्रदेश के 1.32 लाख से अधिक परिषदीय और कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में शुक्रवार को 79वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। कक्षाओं में गूंजते पाठों की जगह राष्ट्रगान और वंदेमातरम् की मधुर धुनें बिखरती रहीं। इन


विद्यालयों के लगभग 1.48 करोड़ नन्हे हाथों में तिरंगे और आंखों में भारत के उज्ज्वल भविष्य का सपना झलकता रहा। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तिरंगे की छांव में बच्चों की खिलखिलाहट खिलती रही और शिक्षक, राष्ट्रभाव के बीज उनके मन में रोपते रहे। परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, कम्पोजिट विद्यालयों और केजीबीवी में स्वतंत्रता दिवस का उल्लास चरम पर रहा। रंग-बिरंगे झंडों, आकर्षक सजावट और सांस्कृतिक कार्यक्रमों से विद्यालय प्रांगण देशभक्ति के रंग में रंगे रहे।

केजीबीवी में छात्राओं ने देशभक्ति गीत, कविताएं, नृत्य, नाटक और तिरंगा रैली के माध्यम से स्वतंत्रता दिवस का उल्लास मनाया। छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने यह संदेश दिया कि बेटियां शिक्षा और राष्ट्रनिर्माण की अग्रिम पंक्ति में हैं। परिषदीय विद्यालयों में बच्चों ने तिरंगा रैली, वाद-विवाद, खेल प्रतियोगिताओं और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से स्वतंत्रता दिवस की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि और स्वतंत्रता सेनानियों की गाथा को जीवंत किया। अभिभावकों व ग्रामीणों की सहभागिता व देश के प्रति उनके प्रेम ने इस अवसर को सामाजिक एकता के महापर्व में बदल दिया। बेसिक शिक्षा निदेशालय में निदेशक प्रताप सिंह बघेल ने मुख्य भवन के सामने राष्ट्रध्वज फहराकर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह और महानिदेशक स्कूल कंचन वर्मा के संदेशों का वाचन भी हुआ। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद में निदेशक गणेश कुमार ने ध्वजारोहण करते हुए स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के अद्वितीय योगदान को नमन किया। राज्य शैक्षिक तकनीकी संस्थान में स्वतंत्रता दिवस समारोह नवाचार और तकनीकी शिक्षा के संकल्प के साथ मनाया गया। यहां के अधिकारियों और शिक्षाविदों ने तकनीकी साधनों के माध्यम से शिक्षण को और अधिक प्रभावी व आकर्षक बनाने का संकल्प लिया।

Post a Comment

0 Comments