यूपी बोर्ड: कक्षा नौ और 11 में आवेदन की तिथि बढ़ी UP BOARD ADMISSION DATE

यूपी बोर्ड: कक्षा नौ और 11 में आवेदन की तिथि बढ़ी

हमीरपुर। माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने 9वीं और 11वीं बोर्ड परीक्षा में आवेदन की तिथि बढ़ा दी गई है। छात्र-छात्राएं 10 सितंबर तक पंजीकरण करा सकेंगे। इसके बाद आवेदन पत्रों की जांच होगी।

जिले में माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा नौ में करीब 13,900 व कक्षा 11 में 14370 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया था, लेकिन काफी विद्यार्थियों का अभी तक पंजीकरण शुल्क जमा नहीं हो सका है। प्रत्येक विद्यार्थी से 40 रुपये पंजीकरण शुल्क लिया जाना है और इसकी अंतिम तिथि 20 अगस्त थी। शुल्क जमा नहीं होने के कारण बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने तिथि को बढ़ा दिया है। डीआईओएस महेश कुमार गुप्ता ने बताया कि 10 सितंबर तक शुल्क जमा करने के साथ ही पंजीकरण किया जा सकता है।



इसके बाद 11 से 13 सितंबर तक पंजीकृत विद्यार्थियों के विवरण की जांच होगी। जांच के बाद वेबसाइट पर 14 से 20 सितंबर तक संशोधन किया जा सकेगा। इस दौरान नया पंजीकरण नहीं हो
सकता है। उन्होंने बताया कि 30 सितंबर तक डीआईओएस कार्यालय में आवेदन की हार्ड कॉपी जमा करनी होगी। तिथि बढ़ने से विद्यार्थियों की परेशानी दूर होगी और उन्हें शुल्क जमा करने के लिए मौका दिया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post