UP ECCE Educator Vacancy 2025: यूपी में ईसीसीई एजुकेटर की निकली भर्ती, बिना लिखित परीक्षा होगा चयन
UP ECCE Educator Vacancy 2025: उत्तर प्रदेश में अर्ली चाइल्डहुड केयर एंड एजुकेशन (ECCE) एजुकेटर के पदों पर नई भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इस नोटिफिकेशन के अनुसार, कुल 8800 रिक्त पदों के लिए योग्य और पात्र उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट sewayojan.up.nic.in पर विजिट करना होगा। इस भर्ती के तहत उम्मीदवारों का चयन यूपी के 75 जिलों के लिए किया जाएगा।
आंगनवाड़ी केन्द्रो/बालिवाटिका में नियुक्त होंगे उम्मीदवार
यूपी में ईसीसीई एजुकेटर की भर्ती कुल 8800 रिक्त पदों के लिए होगी। चयनित उम्मीदवार प्रति आंगनवाड़ी केन्द्रो/बालिवाटिका पर नियुक्त किए जाएंगे। आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत जल्द की जाएगी। आवेदन जिलेवार अलग-अलग शुरू होगा। हालांकि कुछ जिलों में आवेदन प्रारम्भ भी कर दिया गया है। जो भी कैंडिडेट आवेदन करना चाहते हैं वह वेबसाइट पर जाकर विजिट करें।
बिना लिखित परीक्षा के होगा चयन
उत्तर प्रदेश ईसीसीई एजुकेटर भर्ती हेतु आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को बिना लिखित परीक्षा के ही चयनित किया जाएगा। इस भर्ती के तहत उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा। यूपी ईसीसीई एजुकेटर भर्ती के लिए बेसिक पात्रता मांगी गई है। पात्रता को पूरा कर रहे उम्मीदवार आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।
कौन कर सकता है आवेदन?
आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास यूजीसी से मान्यता प्राप्त किसी भी यूनिवर्सिटी से होम साइंस में 50 फीसदी मार्क्स के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों को कम से कम 5% की छूट दी जाएगी।
नर्सरी अध्यापक शिक्षा/NTT/CT( नर्सरी/DPSI का कम से कम 2 ईयर डिप्लोमा एवं समकक्ष योग्यता जिसे नेशनल अध्यापक शिक्षा परिषद् से मान्य होना अति आवश्यक है।
उम्र सीमा- आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
यूपी ईसीसीई एजुकेटर की सैलरी
उत्तर प्रदेश ईसीसीई एजुकेटर भर्ती प्रक्रिया के तहत जिन उम्मीदवारों का चयन होगा उन्हें हर महीने 10313 रूपये का मानदेय दिया जायेगा। उम्मीदवारों को 11 महीने की संविदा पर नियुक्त किया जाएगा। 11 महीने तक आपको नौकरी से नहीं निकाला जाएगा।
0 Comments