Ticker

10/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

लर्निंग बाई डूइंग से रोचक ढंग से सिखाएंगे गणित व विज्ञान के कठिन सूत्र Training learning by doing

लर्निंग बाई डूइंग से रोचक ढंग से सिखाएंगे गणित व विज्ञान के कठिन सूत्र

Training learning by doing

खनऊ, प्रमुख संवाददाता सरकारी प्राइमरी स्कूलों में पढ़ रहे छात्रों को गणित व विज्ञान के कठिन सूत्र रोचक ढंग से सिखाने के लिए लर्निंग बाई डूइंग कार्यक्रम चलाया जा रहा है। शिक्षक विद्यार्थियों को आसानी से इसका पाठ पढ़ा सकें इसके लिए विशेषज्ञों की मदद से उन्हें ट्रेनिंग दी जाएगी।

एक अगस्त से मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू होगा। फिर यह मास्टर ट्रेनर जिलों में शिक्षकों को प्रशिक्षित करेंगे। चरणबद्ध ढंग से अगले वर्ष 18 मार्च तक प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जाएगा। शैक्षिक नवाचार को बढ़ावा देने और गणित व विज्ञान के शिक्षकों को प्रयोगधर्मी बना कर स्कूलों में छात्रों के मन से गणित व विज्ञान का डर बाहर निकाला जाएगा।

Training learning by doing
Training learning by doing

अभी कठिन सूत्रों को देखकर घबराने वाले छात्र आसानी से इसे सीख सकेंगे। समग्र शिक्षा अभियान और पीएम श्री योजना के तहत चयनित विद्यालयों के विज्ञान व गणित शिक्षकों, तकनीकी अनुदेशकों, डायट के मास्टर ट्रेनर्स के साथ-साथ कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों (केजीबीवी) की शिक्षिकाओं को भी इस प्रशिक्षण में शामिल किया गया है। एक से तीन अगस्त तक मास्टर ट्रेनर्स की तीन दिवसीय ट्रेनिंग, फिर पांच से आठ अगस्त तक चार दिवसीय मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण, 11 अगसत से 14 अगस्त एवं 18 अगस्त से 21 अगस्त तक चरणबद्ध ढंग से 2274 शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। 22 अगस्त से 18 अक्तूबर व तीन नवंबर से 14 फरवरी 2026 तक जिलावार प्रशिक्षण कार्यक्रम और 18 फरवरी से 18 मार्च 2026 तक 3288 नवीन विद्यालयों के शिक्षकों को तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। राजधानी स्थित उद्यमिता विकास संस्थान व दीन दयाल उपाध्याय राज्य ग्राम्य विकास संस्थान में आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।


Post a Comment

0 Comments