Ticker

10/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

RPSC Rajasthan Senior Teacher Exam Dates राजस्थान में 2129 पदों के लिए परीक्षा तिथियां घोषित, देखें विषयवार पूरा शेड्यूल

राजस्थान में 2129 पदों के लिए परीक्षा तिथियां घोषित, देखें विषयवार पूरा शेड्यूल

RPSC Rajasthan Senior Teacher Exam Dates

RPSC Rajasthan Senior Teacher Exam Dates: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने वरिष्ठ अध्यापक (सीनियर टीचर) भर्ती परीक्षा 2024 के लिए विषयवार परीक्षा तिथियों की घोषणा कर दी है। यह परीक्षा 2129 पदों पर भर्ती के लिए 7 सितंबर से 12 सितंबर 2025 तक आयोजित की जाएगी आयोग ने विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है।

RPSC Rajasthan Senior Teacher Exam Dates
RPSC Rajasthan Senior Teacher Exam Dates

परीक्षा शेड्यूल और शिफ्ट टाइमिंग
राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा सीनियर टीचर भर्ती परीक्षा का आयोजन 7 से 12 सितंबर 2025 तक किया जाएगा। यह परीक्षा प्रतिदिन दो शिफ्टों में आयोजित होगी। पहली शिफ्ट सुबह 10:00 बजे से 12:00 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3:00 बजे से 5:30 बजे तक होगी। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा केंद्र पर समय से पहले पहुंचें और अपने प्रवेश पत्र के साथ सभी जरूरी दस्तावेज साथ रखें।

देखें पूरी शेड्यूल

समूहविषयपरीक्षा तिथिपरीक्षा समय
समूह-Aसामान्य ज्ञान (समूह-A)07-09-2025सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक
समूह-Aसामाजिक विज्ञान07-09-2025दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक
समूह-Bसामान्य ज्ञान (समूह-B)08-09-2025सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक
समूह-Bहिंदी08-09-2025दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक
समूह-Cसामान्य ज्ञान (समूह-C)09-09-2025सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक
समूह-Cविज्ञान09-09-2025दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक
समूह-Cसंस्कृत10-09-2025सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक
समूह-Cउर्दू10-09-2025दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक
समूह-Dसामान्य ज्ञान (समूह-D)11-09-2025सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक
समूह-Dगणित11-09-2025दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक
समूह-Dअंग्रेजी12-09-2025सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक
समूह-Dपंजाबी12-09-2025दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक

रिक्तियों का विवरण

इस भर्ती के तहत कुल 2129 पदों को भरा जाएगा। इनमें हिंदी के 288, अंग्रेजी के 327, गणित के 694, विज्ञान के 350, सामाजिक विज्ञान के 88, संस्कृत के 309, पंजाबी के 64 और उर्दू के 9 पद शामिल हैं। क्षेत्रवार देखा जाए तो टीएसपी (TSP) क्षेत्र में 402 और नॉन-टीएसपी क्षेत्र में 1727 पद हैं। उम्मीदवारों को अपने विषय और क्षेत्र के अनुसार पदों की जानकारी जरूर लेनी चाहिए।

परीक्षा पैटर्न और नेगेटिव मार्किंग

सीनियर टीचर चयन प्रक्रिया पूरी तरह से लिखित प्रतियोगी परीक्षा पर आधारित है। इसमें दो पेपर होंगे। पेपर I (200 अंक, 100 प्रश्न, समय 2 घंटे) और पेपर II (300 अंक, 150 प्रश्न, समय 2 घंटे 30 मिनट)। दोनों पेपर में बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे और प्रत्येक गलत उत्तर पर एक तिहाई अंक काटे जाएंगे।


Post a Comment

0 Comments