Ticker

10/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पीएमश्री स्कूलों में विद्यार्थियों को दिया जाएगा कॅरिअर गाइडेंस कार्यक्रम के तहत मार्गदर्शन, 56.45 लाख रुपये का बजट जारी PM shri School carrier guidance class

पीएमश्री स्कूलों में विद्यार्थियों को दिया जाएगा कॅरिअर गाइडेंस कार्यक्रम के तहत मार्गदर्शन, 56.45 लाख रुपये का बजट जारी

 PM shri School carrier guidance class 

प्रयागराज। कॅरिअर गाइडेंस कार्यक्रम के तहत पीएमश्री स्कूलों में विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया जाएगा। शैक्षिक सत्र 2025-26 में 51129 पीएमश्री उच्च ह प्राथमिक/कंपोजिट विद्यालयों में कॅरिअर गाइडेंस एंड काउंसलिंग फॉर गर्ल्स कार्यक्रम के तहत गतिविधियां होंगी।


विद्यार्थियों को उनकी क्षमता व अभिरुचि के अनुरूप विभिन्न कॅरिअर विकल्पों के बारे में । जागरूक करना, मार्गदर्शन प्रदान करना, रोजगार के अवसरों से । जोड़ना और कॅरिअर चयन में सहायता प्रदान करना है।

इन विद्यालयों में कॅरिअर गाइडेंस से संबंधित गतिविधियों के नियमित संचालन और कॅरिअर मेला के लिए प्रति विद्यालय पांच हजार की दर से जिलों को कुल 56.45 लाख रुपये का बजट जारी की गई है। 

कॅरिअर मेले में विभिन्न क्षेत्रों के प्रशासनिक अधिकारी, सफल स्थानीय व्यवसायी, शिक्षा विभाग, समुदाय, स्थानीय बैंक, आईटीआई, स्वयंसेवी संस्थाओं, विशेषज्ञ, डॉक्टर, इंजीनियर, पुलिस के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाएगा। बीएसए देवव्रत सिंह ने विद्यालयों की एक कक्षा में कॅरिअर कॉर्नर विकसित करने और प्रत्येक विद्यालय में एक शिक्षक और शिक्षिका को नोडल के रूप में नामित करने के निर्देश दिए हैं।

कक्षाओं में लगेगा प्रश्न बॉक्स

कॅरिअर कॉर्नर कक्षा में प्रोजेक्टर, कंप्यूटर, लैपटॉप, स्मार्ट स्क्रीन के माध्यम से छात्र-छात्राओं को करियर संबंधी वीडियो समय-समय पर दिखाया जाएगा। कक्षा में एक प्रश्न बॉक्स लगाया जाएगा। इसमें कॅरिअर संबंधी प्रश्न लिखकर डाल सकते हैं। जिससे उनके जिज्ञासाओं का समाधान किया जा सके। साथ ही विद्यार्थियों की ओर से पंख डायरी बनवाई जाएगी और उसे कक्षा में प्रदर्शित किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments