Ticker

10/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

नवोदय में प्रवेश को आवेदन की रफ्तार धीमी, अब तक 140 ही आवेदन navoday Vidyalay admission

नवोदय में प्रवेश को आवेदन की रफ्तार धीमी, अब तक 140 ही आवेदन

 Navoday Vidyalay entrance exam 2025

मथुरा। जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन जून माह से शुरू हो चुके हैं, लेकिन अभी तक आवेदनों की रफ्तार काफी धीमी बनी हुई है। जिले में 4000 आवेदनों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, लेकिन अभी तक 140 आवेदन ही आए हैं।

Navoday Vidyalay entrance exam 2025
Navoday Vidyalay entrance exam 2025

ऐसे स्थिति देखते हुए नवोदय आयुक्त ने नाराजगी जताई है। अब उन्होंने बीएसए को पत्र लिखकर सभी खंड शिक्षा अधिकारियों से सहयोग करने की अपील की।
नवोदय के उप प्राचार्य सुधीर मिश्रा ने बताया कि 1 जून से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदन की अंतिम तिथि 29 जुलाई है। उन्होंने कहा कि आवेदन कराने के लिए सभी स्कूलों से संपर्क किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 4000 आवेदन का लक्ष्य पूरा रहा है। जून में स्कूल बंद होने से आवेदन की संख्या धीमी रही है। एक महीने बाद स्कूल खुले हैं, इसके बाद स्कूल स्तर पर शिक्षकों ने आवेदन कराने में सक्रियता नहीं दिखाई है। हाल में समीक्षा के बाद आवेदन की काफी धीमी गति पाई गई है।


नवोदय प्राचार्य बिरम सिंह ने बताया कि इस बार आवेदन ऑनलाइन किए जा रहे हैं। जवाहर नवोदय विद्यालय की वेबसाइट पर आवेदन किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि इस बार आवेदन प्रक्रिया को और सरल बनाया गया है इसलिए शिक्षक बच्चों को आवेदन कराने में पूरा सहयोग करें।

Post a Comment

0 Comments