UPPSC Exam Calendar 2025: यूपीपीएससी सभी भर्ती परीक्षाओं का एग्जाम कैलेंडर जारी, नई और पुरानी भर्तियो को लेकर खुशखबरी
UPPSC Exam Calendar 2025
![]() |
UPPSC Exam Calendar 2025 |
UPPSC Exam Calendar 2025: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के माध्यम से 2025 की भर्ती परीक्षाओं के एग्जाम कैलेंडर को घोषित कर दिया गया है। जिसके मुताबिक पीसीएस प्री 2025 परीक्षा का जो आयोजन है।
यूपीपीएससी नये एग्जाम कैलेंडर को लेकर खुशखबरी
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के नए एग्जाम कैलेंडर को लेकर काफी बड़ी खुशखबरी आ चुकी है। जैसे कि स्टाफ नर्स आयुर्वेदिक पुरुष महिला की जो मुख्य परीक्षा है वह 23 फरवरी 2025 को होगी। उत्तर प्रदेश विश्वविद्यालय केंद्रीय सेवा सहायक कुल सचिव परिषद की परीक्षा 2 मार्च 2025 को आयोजित होगा। सम्मिलित राज्य कृषि सेवा की मुख्य परीक्षा 23 मार्च 2025 को प्रस्तावित है। सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा पर प्रारंभिक परीक्षा 20 अप्रैल 2025 को प्रस्तावित है। 27 अप्रैल 4 मई 11 मई 1 जून 15 जून 2025 को यह तिथियां आरक्षित किया गया है।
सम्मिलित राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा मुख्य परीक्षा 29 जून को होगी। अपर निजी सचिव परीक्षा तिथि 13 जुलाई को होगी। प्रवक्ता राजकीय डिग्री कॉलेज स्क्रीनिंग परीक्षा 2017 संगीत वादन सीटर विषय 17 जुलाई 2025 को प्रस्तावित है। प्रवक्ता राजकीय डिग्री कॉलेज स्कैनिंग की परीक्षा 2017 संगीत वादन तबला विषय 18 जुलाई 2025 को प्रस्तावित है। इसके अलावा 26 जुलाई 27 जुलाई 107 सितंबर को तिथियां आरक्षित किया गया है। उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा अध्यापन प्रशिक्षण सेवा परीक्षा 21 सितंबर 2025 को होगी पीसीएस 2025 प्रारंभिक परीक्षा 12 अक्टूबर 2025 को प्रस्तावित है। 2 नवंबर 6 नवंबर और 9 नवंबर 2025 को यह तिथियां परीक्षा हेतु आरक्षित की गई है एग्जाम कैलेंडर देखने हेतु यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से आप ऑफिशियल एग्जाम कैलेंडर को देख पाएंगे।