परिषदीय स्कूलों को चमकाने को विद्यांजलि अभियान होगा तेज Vidyanjali Abhiyan

Imran Khan
By -
0
परिषदीय स्कूलों को चमकाने को विद्यांजलि अभियान होगा तेज

लखनऊः परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों को चमकाने के लिए विद्यांजलि अभियान तेज किया जाएगा। प्रवासी भारतीयों, व्यापारियों व स्वयंसेवी संगठनों इत्यादि के ऐसे लोग जो इन विद्यालयों से पढ़कर निकले हैं, उनसे मदद ली जाएगी। पुरातन छात्रों की मदद से विद्यालयों में संसाधन जुटाए जाएंगे। अभी विद्यालयों में पुरातन छात्रों को जोड़ने का काम सुस्त गति से चल रहा है। ऐसे में अब विद्यांजलि पोर्टल पर उनका पंजीकरण कराने में तेजी लाई जाएगी।




बेसिक शिक्षा विभाग के उप शिक्षा निदेशक (प्राइमरी) संजय कुमार उपाध्याय की ओर से सभी जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर इस कार्य में तेजी लाए जाने के निर्देश दिए गए हैं। बीते अक्टूबर महीने में ही विद्यालयों को विद्यांजलि पोर्टल पर पंजीकरण कराए जाने के निर्देश दिए गए थे लेकिन उन्होंने इसमें कोई खास रुचि नहीं दिखाई। ऐसे में अब https://vidyanjali.education.gov.

in पोर्टल पर तत्काल विद्यालय रजिस्ट्रेशन कराएंगे। ऐसे प्रवासी भातीय, व्यापारी या फिर एनजीओ संचालक जो इन विद्यालयों में मूलभूत संसाधन उपलब्ध कराने के इच्छुक होंगे, उनसे मदद ली जाएगी। इनकी मदद से स्कूलों

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)