UP Board: कक्षा 9 और 11 में पंजीकरण की तिथि में बदलाव, हुई 10 सितंबर
शैक्षिक सत्र 2024-25 में 11 से 13 सितंबर तक विद्यार्थी का नाम, माता-पिता का नाम, जन्मतिथि, विषय, फोटो आदि की जांच होगी। 14 से 20 सितंबर तक केवल संशोधन स्वीकार किए जाएंगे।
यूपी बोर्ड ने कक्षा 9 और कक्षा 11 में ऑनलाइन पंजीकरण की तिथि में बदलाव किया है। अब यह 10 सितंबर कर दी गई है। पहले 25 अगस्त थी। इसी के साथ पंजीकरण शुल्क जमा और विद्यार्थियों के शैक्षिक विवरण 10 सितंबर तक अपलोड किए जा सकेंगे।
डीआईओएस सर्वदा नंद ने बताया कि शैक्षिक सत्र 2024-25 में 11 से 13 सितंबर तक विद्यार्थी का नाम, माता-पिता का नाम, जन्मतिथि, विषय, फोटो आदि की जांच होगी। 14 से 20 सितंबर तक केवल संशोधन स्वीकार किए जाएंगे। 30 सितंबर तक प्रधानाचार्यों को पंजीकृत अभ्यर्थियों की फोटोयुक्त नामावली व कोषपत्र की एक प्रति कार्यालय में जमा करानी होगी।