शिक्षक संगठनों ने परिषदीय विद्यालयों में नागपंचमी के अवकाश की रखी मांग, बोले- इस दिन बच्चे भी नहीं आते हैं स्कूल Nag Panchami Holiday Gyapan

SARKARI RESULT
By -
0
शिक्षक संगठनों ने परिषदीय विद्यालयों में नागपंचमी के अवकाश की रखी मांग, बोले- इस दिन बच्चे भी नहीं आते हैं स्कूल

Nag Panchami Holiday Gyapan 

लखनऊ : शिक्षक संगठनों ने नागपंचमी पर अवकाश की मांग की है। इसे लेकर बेसिक शिक्षा सचिव को पत्र भेजा गया है।

शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक और कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के घटक संगठनों ने सोमवार को बैठक कर नौ अगस्त नागपंचमी के दिन परिषदीय विद्यालयों में अवकाश की मांग की है। इस बाबत संगठन ने बेसिक शिक्षा परिषद सचिव को पत्र भेजा है।

Nag Panchami Holiday Gyapan
Nag Panchami Holiday Gyapan 


संयुक्त मोर्चा के प्रदेश सचिव दिलीप चौहान ने बताया कि हिंदू धर्म में नागपंचमी का त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है।

इस दिन विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति न के बराबर होती है। पहले इस मौके पर छुट्टी होती थी। लिहाजा नौ अगस्त को नागपंचमी के दिन प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में छुट्टी की जाए।

Teachers' organizations demanded a holiday on Nag Panchami in council schools, said - even children do not come to school on this day

Lucknow: Teachers' organizations have demanded a holiday on Nag Panchami. A letter has been sent to the Basic Education Secretary regarding this.

The constituent organizations of the Teachers, Shiksha Mitra, Instructors and Employees United Front held a meeting on Monday and demanded a holiday in council schools on the day of Nag Panchami on August 9. In this regard, the organization has sent a letter to the Basic Education Council Secretary.

State Secretary of the United Front Dilip Chauhan said that the festival of Nag Panchami is celebrated with great pomp in Hindu religion.

On this day, the presence of children in schools is negligible. Earlier there used to be a holiday on this occasion. Therefore, a holiday should be declared in the council schools of the state on the day of Nag Panchami on August 9.

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)