Ticker

10/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

DA Hike: केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 1 जुलाई से शून्य (0) होगा या आएगी इतनी बड़ी तेजी? दूर कीजिए कन्फ्यूजन

DA Hike: केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 1 जुलाई से शून्य (0) होगा या आएगी इतनी बड़ी तेजी? दूर कीजिए कन्फ्यूजन

7th Pay Commission news: लंबे समय से चर्चा चली आ रही है कि 50 फीसदी महंगाई भत्ता होने के बाद इसे शून्य कर दिया जाएगा. 1 जुलाई 2024 से ऐसा होगा. चर्चा ये भी थी कि इसे शून्य करके 50 फीसदी DA को बेसिक सैलरी में मर्ज कर दिया जाएगा.


तो अब शून्य होगा या नहीं?

कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (dearness allowance) शून्य यानि जीरो (0) नहीं होगा. महंगाई भत्ते की कैलकुलेशन (DA Hike calculation) चलती रहेगी. दरअसल, इसे लेकर कोई नियम है ही नहीं. पिछली बार ऐसा तब किया गया था, जब बेस ईयर में बदलाव किया गया था. अब बेस ईयर बदलने की फिलहाल कोई जरूरत नहीं है. इसलिए केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता 50 फीसदी की दर से आगे बढ़ेगा. 

इस बार कम बढ़ेगा महंगाई भत्ता

जनवरी से जून 2024 के बीच आए AICPI-IW इंडेक्स के नंबर्स से तय होगा कि जुलाई 2024 से कर्मचारियों को कितना महंगाई भत्ता मिलेगा. अभी तक जनवरी, फरवरी, मार्च, अप्रैल और मई के नंबर्स आ चुके हैं. जनवरी में इंडेक्स का नंबर 138.9 अंक पर था, जिससे महंगाई भत्ता बढ़कर 50.84 फीसदी हो गया था. इसके बाद फरवरी में इंडेक्स 139.2 अंक, मार्च में 138.9 अंक, अप्रैल में 139.4 अंक और मई में 139.9 अंक पर रहा. इस पैटर्न पर महंगाई भत्ता 51.44 फीसदी, 51.95 फीसदी, अप्रैल में 52.43 फीसदी और मई तक 52.91 फीसदी पहुंच चुका है.

MonthCPI(IW)BY2001=100DA% Monthly Increase
Jan 2024138.950.84
Feb 2024139.251.44
Mar 2024138.951.95
Apr 2024139.452.43
May 2024139.952.91
Jun 2024

कितना बढ़ सकता है महंगाई भत्ता?

एक्सपर्ट्स की मानें तो महंगाई भत्ते (DA) में 3 फीसदी का ही इजाफा हो सकता है. ऐसा होने पर कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 53 फीसदी हो जाएगा. शून्य होने की संभावना नहीं है. AICPI Index से तय होने वाला DA का स्कोर फिलहाल 52.91 फीसदी पर है. मौजूदा ट्रेंड के हिसाब से जून के नंबर्स आने पर भी ये 53.29 फीसदी ही पहुंचेगा. मतलब इसे बढ़ाकर 50 से 53 फीसदी किया जा सकता है. AICPI इंडेक्स से महंगाई भत्ते की कैलकुलेशन की जाती है. इंडेक्स में अलग-अलग क्षेत्र से इकट्ठा किए गए महंगाई के आंकड़े दर्शाते हैं कि महंगाई की तुलना में कर्मचारियों का भत्ता कितना बढ़ना चाहिए. 

कब होगा ऐलान?

केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते का ऐलान सितंबर या अक्टूबर तक होता है. लेकिन, इसे जुलाई 2024 से ही लागू किया जाएगा. बीच के महीनों का भुगतान एरियर के तौर पर होगा. 7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के तहत केंद्रीय कर्मचारियों के लिए जनवरी से जून 2024 तक के AICPI नंबर्स महंगाई भत्ता तय करेंगे. महंगाई भत्ता 52.91 फीसदी पहुंच चुका है. एक्सपर्ट्स मानते हैं कि इस बार 3 फीसदी का इजाफा होना तय है. ऐसा होने की स्थिति में महंगाई भत्ता 53 फीसदी होगा.

Post a Comment

0 Comments