Ticker

10/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

UP Schools: अब मनमानी प्रिंसिपलों पर गिरेगी गाज, लापरवाही पर छिना जाएगा पद; मेहनती शिक्षकों को मिलेगा प्रभार

UP Schools: अब मनमानी प्रिंसिपलों पर गिरेगी गाज, लापरवाही पर छिना जाएगा पद; मेहनती शिक्षकों को मिलेगा प्रभार

सवाद सहयोगी, ज्ञानपुर (भदोही)। परिषदीय विद्यालयों में शैक्षणिक व्यवस्था संग प्रधानाध्यापकों की मनमानी पर अंकुश लगाने की पहल की गई है। विद्यालयीय व्यवस्था व शिक्षण कार्य के प्रति लापरवाह बने प्रधानाध्यापकों को पद से हटाया जाएगा।


मेहनती शिक्षक को चयन कर सौंपा जाएगा प्रिसिंपल का दायित्व

उनके स्थान पर उसी विद्यालय के ऐसे शिक्षक को चिह्नित कर प्रधानाध्यापक पद का दायित्व सौंपा जाएगा, जो मेहनत के साथ काम कर रहे हैं। इसे लेकर जिलाधिकारी विशाल सिंह की ओर से सख्ती शुरू कर दी गई है। साथ ही इस प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गई है।

जनपद में 885 प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक व कंपोजिट स्कूल संचालित

बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत जिले में 885 प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक व कंपोजिट विद्यालय संचालित हैं। इनमें 1.67 लाख बच्चे पंजीकृत हैं। परिषदीय विद्यालयों में शिक्षण कार्य की गुणवत्ता, बच्चों के नामांकन बढ़ाने व नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने को लेकर तमाम कार्यक्रम संचालित हो रहे हैं।

मिशन कायाकल्प से बदलेगी स्कूलों की तस्वीर

इसके साथ ही प्रत्येक विद्यालयों को सुविधा संपन्न बनाने को लेकर मिशन कायाकल्प के तहत भवन निर्माण, मरम्मत, टाइलीकरण, चारदीवारी निर्माण, फर्नीचर सुविधा, बालक-बालिका व दिव्यांग शौचालय से लेकर अन्य कार्य कराए जा रहे हैं।

इसके बाद भी तमाम विद्यालयों में यह शिकायत लगातार उठ रही है कि प्रधानाध्यापकों की मनमानी की वजह से विद्यालयों की व्यवस्था बदहाल बनी है। उनके भौतिक व शैक्षणिक परिवेश में सुधार नहीं आ पा रहा है।

प्रधानाध्यापकों पर नकेल कसने की कवायद शुरू

इस तरह की उठती शिकायतों के दृष्टिगत लापरवाह बने प्रधानाध्यापकों पर नकेल कसने की कवायद शुरू की गई है। जो भी प्रधानाध्यापक लापरवाही करते पाए जाएंगे उनके एक वेतन वृद्धि को रोकते हुए उनके स्थान पर विद्यालय के दूसरे शिक्षक को प्रधानाध्यापक का दायित्व सौंपा जाएगा।

जिला बेसिक शिक्षाधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी की ओर से इस प्रस्ताव के स्वीकृति दी है। निरीक्षण कराकर ऐसे प्रधानाध्यापकों को चिह्नित करने का काम किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments