लखनऊ : यूपी में डिजिटल अटेंडेंस को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ा फैसला लिया है. सीएम योगी की ओर से ऑनलाइन डिजिटल अटेंडेंस पर रोक लगा दी गई है. शिक्षक संघ और शासन के बड़े अधिकारियों के साथ बैठक के बाद सीएम योगी ने यह फैसला लिया.
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें/
बेसिक शिक्षा विभाग की एंड्रॉयड एप्लिकेशन को डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें /
दरअसल, यूपी में टीचरों की डिजिटल हाजिरी के मसले पर यूपी के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह से शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मिले थे. मुख्य सचिव ने डिजिटल अटेंडेंस की समस्या का समाधान उन्हें आश्वासन दिया था. मुख्य सचिव मनोज कुमार ने कमेटी बनाकर समस्या का निस्तारण करने के आदेश जारी किए.
मुख्य सचिव की ओर से शिक्षकों के मामले में एक्सपर्ट कमेटी बनाने के निर्देश दिए गए हैं. इसको लेकर एक एक्सपर्ट कमेटी बनाई जाएगी, जोकि दो महीनों में शिक्षकों के मुद्दों पर विचार करेगी.