प्राथमिक शिक्षकों की डिजिटल हाजिरी अब आठ से Online Attendence

Study Adda
By -
0
प्राथमिक शिक्षकों की डिजिटल हाजिरी अब आठ से
Online Attendence 
-विशिष्ट बीटीसी शिक्षक संघ ने जताया विरोध

लखनऊ, विशेष संवाददाता

प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों व कर्मचारियों की डिजिटल हाजिरी अब आठ जुलाई से ही होगी। पहले इसके लिए 15 जुलाई की तिथि निर्धारित की गई थी।

उत्तर प्रदेश बीटीसी बीटीसी शिक्षक संघ ने इस आदेश पर अपना विरोध दर्ज कराया है।

डीजी स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने इस संबंध में प्रदेश के सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजा है। पत्र में कहा गया है कि बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित सभी प्राथमिक, उच्च प्राथमिक एवं केजीबी विद्यालयों में ग्रीष्मावकाश के बाद 25 जून से छात्र उपस्थिति पंजिका एवं एमडीएम पंजिकाएं डिजिटल रूप में तैयार किए जाने के निर्देश दिए गए थे। यह भी कहा गया था कि अन्य सभी पंजिकाएं 15 जुलाई से डिजिटल रूप में अपडेट की जाएंगी। ‌इसके लिए प्रेरणा पोर्टल पर 'डिजिटल रजिस्टर्स नाम से विकसित मॉड्यूल से अवगत कराते हुए विद्यालय स्तर पर 12 डिजिटल पंजिकाओं के संबंध में निर्देश जारी किए गए थे।

डीजी स्कूल शिक्षा ने कहा है कि परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत सभी अध्यापक व कर्मचारी अब प्रतिदिन अपनी उपस्थिति, विद्यालय में आगमन व प्रस्थान का समय अब आठ जुलाई से ही डिजिटल उपस्थिति पंजिका में दर्ज करेंगे। उधर, उत्तर प्रदेश बीटीसी बीटीसी शिक्षक संघ के अध्यक्ष अनिल यादव ने कहा कि विद्यालयों में शिक्षकों की डिजिटल फेशियल उपस्थिति का हर स्तर पर विरोध करेंगें। रविवार को लखनऊ में संघ की प्रांतीय बैठक में आंदोलन के बारे में निर्णय लिया जाएगा। शासन का यह आदेश अव्यवहारिक है। इससे पहले शिक्षकों, शिक्षामित्रों व अनुदेशकों की मूलभूत समस्याओं का समाधान किया जाना चाहिए।


Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)