7 सूत्रीय ज्ञापन दे शिक्षामित्रों ने मांगा नियमितीकरण Shikshamitra News

SARKARI RESULT
By -
0

उन्नाव, संवाददाता। प्राथमिक शिक्षामित्र संगठन के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित 7 सूत्रीय ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंप नियमितीकरण की मांग की। कहा, इतनी महंगाई में 10 हजार रुपये मानेदय मिल रहा है।

संगठन के प्रदेश सचिव/जिला अध्यक्ष सुधाकर तिवारी के नेतृत्व में निराला पार्क में बैठक हुई। सभी लोगों ने मृतक शिक्षा मित्रों को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। रमेश द्विवेदी ने कहा की 25 जुलाई 2017 के समायोजन रद्द होने के बाद उत्तर प्रदेश में अब तक 7 से 8000 लोग अवसाद में आकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर चुके हैं उनके परिवार आज भुखमरी के कगार पर हैं। सभी ने नई शिक्षा नीति में शिक्षामित्र को स्थाई करते हुए नियमित वेतनमान देने, वर्तमान में महंगाई को देखते हुए नियमितीकरण होने तक अन्य राज्यों राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा बिहार महाराष्ट्र की भाँति शिक्षामित्र वेतन / मानदेय देने, महिला शिक्षामित्र को विवाहोंपरांत उनकी ससुराल के जनपद में समायोजित करने, मूल विद्यालयों से वंचित शिक्षामित्र से पुनः मूल विद्यालय उनकी ग्राम पंचायत के अन्य विद्यालय ब्लॉक में समायोजित करने की अनुमति देने, शिक्षामित्र को आयुष्मान योजना में शामिल करते हुए उन्हें मेडिकल सुविधा देने आदि मांग की। इस दौरान संतोष द्विवेदी, वीरेंद्र मिश्रा, कमलकांत शुक्ला, कुलदीप शुक्ला आदि रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)