Ticker

10/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

गृह मंडल में समूह 'क' के अधिकारियों को तैनाती नहीं UP GOVT

गृह मंडल में समूह 'क' के अधिकारियों को तैनाती नहीं

Group 'A' officers are not posted in Home Department
लखनऊ। सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए जारी वार्षिक स्थानांतरण नीति 2024-25 में कार्मिक विभाग ने शुक्रवार को स्पष्टीकरण जारी किया है। इसके तहत समूह क के ऐसे अधिकरी जिनके पद मंडलीय स्तर पर है। उन्हें उनके गृह मंडल में तैनाती नहीं दी जाएगी।


 दरअसल, 11 जून को हुए शासनादेश में कहा
गया था कि समूह क के अधिकारियों को उनके गृह जनपद में तैनात नहीं किया जाएगा। इसके बाद कई विभागों की तरफ से यह पूछा जाने लगा कि अगर गृह मंडल स्तर का कोई पद है, तो क्या उसमें अधिकारी को तैनाती दी जा सकती है। अब कार्मिक विभाग ने स्पष्ट कर दिया है कि गृह मंडल में समूह क के अधिकारियों को तैनाती नहीं दी जाएगी।

Post a Comment

0 Comments