आज चलेगी 'तबादला एक्सप्रेस', छुट्टी के बावजूद होंगे ट्रांसफर से जुड़े काम
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें/
बेसिक शिक्षा विभाग की एंड्रॉयड एप्लिकेशन को डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें /
लखनऊ: प्रदेश के सरकारी विभागों में स्थानांतरण सत्र का रविवार को अंतिम दिन है। शनिवार को छुटपुट तबादले तो हुए, लेकिन ज्यादातर विभागों में रविवार को ही आदेश जारी होंगे। जानकारी के मुताबिक विभागों में इसके लिए बड़े पैमाने पर तैयारी की गई है। निदेशालय से लेकर शासन स्तर तक रविवार को अवकाश के दिन भी तबादलों से जुड़े काम करेंगे।सचिवालय में कार्यरत उन कर्मचारियों को रविवार को आने के आदेश दिए गए हैं, जो कर्मचारी अधिष्ठान से जुड़े काम देखते हैं। वहीं, निदेशालयों में भी कर्मचारियों को बुलाया गया है। जिन विभागों के तबादलों पर निगाहें होंगी, उनमें शिक्षा विभाग, चिकित्सा विभाग, लोक निर्माण विभाग, पंचायतीराज विभाग, ग्राम्य विकास विभाग आदि हैं।