SSC : यूपी-बिहार में 3.55 लाख देंगे सेलेक्शन पोस्ट परीक्षाSC : यूपी-बिहार में 3.55 लाख देंगे सेलेक्शन पोस्ट परीक्षा
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें/
बेसिक शिक्षा विभाग की एंड्रॉयड एप्लिकेशन को डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें /
प्रयागराज : कर्मचारी चयन आयोग की ओर से सेलेक्शन पोस्ट फेज 12 परीक्षा 2024 उत्तर प्रदेश और बिहार के 69 केंद्रों पर 20 से 26 जून के बीच पांच कार्यदिवसों में कराई जाएगी। एसएससी मध्य क्षेत्र ने परीक्षा के प्रवेश पत्र वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं।
मध्य क्षेत्र के क्षेत्रीय निदेशक राहुल सचान के अनुसार इस भर्ती परीक्षा के लिए दोनों राज्यों से हाईस्कूल पास 164705, इंटर पास 90200 और स्नातक पास 100636 कुल 355541 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। परीक्षा 20, 21, 26, 25 व 26 जून को सुबह नौ से दस, 1145 से 1245, 230 से 330 और 515 से 615 बजे की चार पालियों में कराई जाएगी। यूपी के 45 केंद्रों पर 240926 व बिहार के 24 केंद्रों पर 114615 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। आगरा के सात केंद्रों पर 31409, बरेली के एक केंद्र 3920, कानपुर के सात केंद्रों 44417, लखनऊ के 12 केंद्रों 62227, प्रयागराज के आठ केंद्रों 38286 व वाराणसी के छह केंद्रों पर 27040 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं।