गुरुजी विद्यालय आए हैं या नहीं, बताएगा चेहरा, विद्यालय में लगा दी गई है फेस रेकग्निशन मशीन, जुलाई से शुरुआत face recognition machine

SARKARI RESULT
By -
0
गुरुजी विद्यालय आए हैं या नहीं, बताएगा चेहरा, विद्यालय में लगा दी गई है फेस रेकग्निशन मशीन, जुलाई से शुरुआत
प्रतापगढ़ आश्रम पद्धति विद्यालय में अध्यापक समय से पहुंचें और कक्षाओं में छात्र-छात्राओं की पढ़ाई पर पूरा ध्यान दें, इसके लिए बायोमीट्रिक मशीन (फेस रेकग्निशन मशीन) लगा दी गई है। जुलाई से बच्चों और अध्यापकों की उपस्थिति अब आनलाइन दर्ज होगी।

समाज कल्याण विभाग की ओर से नरायनपुर में आश्रम पद्धति विद्यालय संचालित किया जा रहा है। अभी तक इस विद्यालय के शिक्षकों व छात्र छात्राओं की उपस्थिति पंजिका पर अपनी उपस्थिति दर्ज करते थे। इसके बाद प्रायः शिक्षक विद्यालय से गायब हो जाते थे। इसके साथ ही अध्यापक समय से विद्यालय नहीं आते थे। इसकी शिकायतें लगातार मिलने के

बाद शासन ने इसकी कार्ययोजना बनाई। बायोमीट्रिक मशीन लगने से इस पर अंकुश लग सकेगा। एक जुलाई से सभी शिक्षकों को बायोमीट्रिक से उपस्थिति दर्ज करानी होगी। इसके साथ ही सभी कक्षाओं में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इसका अवलोकन शासन स्तर पर बनाए गए कंट्रोल रूम से किया जाएगा। वहां से इस पर भी नजर रखी जाएगी कि


कक्षाओं में अध्यापक कब पहुंच रहे हैं और कितनी देर पढ़ा रहे हैं। जिला समाज कल्याण अधिकारी राजीव कुमार का कहना है कि आश्रम पद्धति विद्यालय नरायनपुर में बायोमीट्रिक मशीन लगवा दी गई है। जुलाई से इसी मशीन से विद्यालय के बच्चों व शिक्षकों की आनलाइन हाजिरी होगी। इसकी मानीटरिंग लखनऊ से की जाएगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)