Ticker

10/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

27,931 परिषदीय स्कूलों में 50 से कम विद्यार्थी होने पर बीएसए को नोटिस Basic Education Department

27,931 परिषदीय स्कूलों में 50 से कम विद्यार्थी होने पर बीएसए को नोटिस
लखनऊ: प्रदेश में 27,931 परिषदीय स्कूलों में 50 से भी कम विद्यार्थी हैं। अपेक्षित संख्या से कम वाले सर्वाधिक 1,035 आगरा और 943 मैनपुरी के स्कूल हैं। फिलहाल छात्र संख्या कम होने पर सभी जिलों के बेसिक शिक्षा  अधिकारियों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। छात्रों की घट रही संख्या चिंता का विषय है।


प्रदेश में दो वर्ष पहले परिषदीय स्कूलों में 1.92 करोड़ विद्यार्थी थे  और अब यह संख्या 1.26 करोड़ रह  गई है। शासन की ओर से स्कूलों में छात्र संख्या बढ़ाने के लिए विशेष अभियान चलाए जाने के निर्देश भी दिए गए हैं। महानिदेशक, स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा की ओर से सभी जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों को नोटिस जारी कर जवाब-तलब किया गया है। इनको 20 जून तक जवाब देना होगा। अगर नहीं दे सके तो इनके खिलाफ कार्रवाई होगी।

1.34 लाख स्कूलों में कुल 1.26 करोड़ विद्यार्थी हैं। वहीं इसमें से 27,931 परिषदीय स्कूल ऐसे हैं जिसमें 50 से भी कम विद्यार्थी हैं। इसमें परिषदीय 22,016 प्राथमिक स्कूल, 563 कंपोजिट विद्यालय और 5,352 उच्च प्राथमिक विद्यालय हैं। यू-डायस पोर्टल पर बीते दस जून तक भरे गए डाटा के विश्लेषण के आधार पर यह विद्यालय चिह्नित किए गए हैं। उधर उप्र बीटीसी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव का कहना है कि विद्यार्थियों की संख्या में कमी चिंताजनक है। कई स्कूलों में आधार सत्यापन के कारण भी छात्रों की पूरी संख्या आनलाइन अपडेट नहीं हो सकी है।

Post a Comment

0 Comments