कक्षा आठ तक के विद्यालयों में अवकाश अब 24 जून तक, छात्र-छात्राओं की कक्षाएं 28 जून से Summer Vacation

SARKARI RESULT
By -
0
कक्षा आठ तक के विद्यालयों में अवकाश अब 24 जून तक, छात्र-छात्राओं की कक्षाएं 28 जून से

व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें/

बेसिक शिक्षा विभाग की एंड्रॉयड एप्लिकेशन को डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें /

भीषण गर्मी को देखते हुए उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित कक्षा एक से आठ तक के परिषदीय विद्यालयों एवं मान्यता प्राप्त विद्यालयों में ग्रीष्मकालीन अवकाश 24 जून तक के लिए बढ़ा दिया गया है। छात्र-छात्राओं की कक्षाएं 28 जून से चलेंगी। पहले यह अवकाश 15 जून तक घोषित था।


शिक्षा निदेशक (बेसिक) प्रताप सिंह बघेल ने शुक्रवार को इस संबंध में आदेश जारी किया। आदेश में कहा गया है कि 25 जून से शिक्षक, शिक्षिका, शिक्षामित्र, अनुदेशक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी सुबह 7.30 बजे से अपराह्न 1.30 तक विद्यालय में उपस्थित रहकर अन्य प्रशासनिक दायित्वों का निर्वहन करेंगे। छात्र-छात्रा 28 जून से विद्यालय आएंगे और सुबह 7.30 बजे से 10 बजे तक उपस्थित रहेंगे। पहली जुलाई 2024 से विद्यालयों में निर्धारित समय-सारिणी के अनुसार सुबह 7.30 बजे से अपराह्न 1.30 बजे तक शैक्षिक कार्य होगा। शिक्षा निदेशक ने कहा है कि 25 जून से 30 जून तक विद्यालयों में साफ-सफाई एवं स्कूल चलो अभियान के तहत विद्यालयों में नामांकन बढ़ाए जाने के संबंध में अलग से विस्तृत निर्देश जारी किया जाएगा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)