Ticker

10/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

परिषदीय विद्यालयों में अब 18 से 25 जून तक लगेंगे समर कैंप Summer Camp In Basic School

परिषदीय विद्यालयों में अब 18 से 25 जून तक लगेंगे समर कैंप

Summer Camp In Basic School

व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें/

बेसिक शिक्षा विभाग की एंड्रॉयड एप्लिकेशन को डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें /

लखनऊ। प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में स्थगित किया गया पर्यावरण जागरूकता समर कैंप का आयोजन अब 18 से 25 जून के बीच होगा। गर्मी की छुट्टियों के बाद 18 जून से विद्यालय खुल रहे हैं। विद्यालय अवधि के आखिरी एक घंटे में इससे जुड़ी गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। साथ ही बच्चों को गर्मी से बचाने के पर्याप्त इंतजाम किए जाएंगे।

Summer Camp In Basic School
Summer Camp In Basic School


बेसिक शिक्षा विभाग ने पिछले दिनों पांच से 12 जून तक पर्यावरण जागरूकता से संबंधित समर कैंप
आयोजित करने का निर्देश दिया था। गर्मी की छुट्टियां होने के कारण शिक्षक संगठनों ने इसका विरोध किया। इसके बाद विभाग ने इसे स्थगित कर दिया था। अब विभाग ने संशोधित आदेश जारी करते हुए कहा है कि विद्यालय खुलने पर 18 से 25 जून के बीच इससे जुड़ी
गतिविधियां आयोजित की जाएं।

महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने कहा है कि प्राचार्य डायट, मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक, बीएसए, वरिष्ठ प्रवक्ता, डायट मेंटर, एआरपी-एसआरजी इस अवधि में विद्यालयों में उपस्थित होकर छात्र-छात्राओं को पर्यावरण के संबंध में जागरूक करेंगे। इसमें विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं को भी शामिल किया जाएगा। इसमें बच्चों को प्राकृतिक स्थलों का भ्रमण, पौधरोपण, विद्यालय में किचेन गार्डेन, ई-कचरा के दुष्प्रभाव, स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम, बिजली बचत, सिंगल यूज प्लास्टिक से जुड़े जागरूकता कार्यक्रम होंगे

Post a Comment

0 Comments